गणपति विसर्जन के बाद अक्षय कुमार ने जुहू चौपाटी पर की सफाई, महाराष्ट्र के CM की पत्नी संग मिलकर उठाया कचरा

Sunday, Sep 07, 2025-02:03 PM (IST)

मुंबई. महाराष्ट्र में हर साल गणेशोत्सव की खूब धूम देखने को मिलती है। आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक धूमधाम से बप्पा को घरों में विराजमान करते हैं और फिर ढोल नगाड़ों के साथ नाचते-गाते उनका विसर्जन भी करते हैं। वहीं, अब हाल ही में गणेश विसर्जन के बाद बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी और बीएमसी कमिश्नर के साथ सफाई अभियान चलाया, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

PunjabKesari


अक्षय कुमार ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस और बीएमसी कमिश्नर भूषण गगरानी के साथ मिलकर गणेश विसर्जन के बाद चौपाटी पर पड़े कचरे और अवशेषों को इकट्ठा किया और थैलों में भरा। न्यूज एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- "ज्ञान हमें सिखाता है कि स्वच्छता बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। हमारे प्रधानमंत्री भी हमेशा यही कहते हैं कि सफाई सिर्फ सरकार या बीएमसी की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जनता की भी है।"

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)


अक्षय का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की खूब प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। अधिकतर यूजर्स एक्टर के इस कदम को दिखावा बता रहे हैं। 
बाढ़ पीड़ितों को किया था बड़ा दान
बता दें, हाल ही में अक्षय कुमार ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों की मदद के हाथ आगे बढ़ाया था। राहत सामग्री के लिए उन्होंने 5 करोड़ रुपये दान किए थे। इसे लेकर एक्टर ने कहा था- "जब भी मदद का मौका मिलता है, मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा छोटा-सा योगदान है।"
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News