ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिल्ममेकर ने बनाई पाकिस्तान की कब्र, झंडा बनाकर लिखा 1947-2025
Friday, May 09, 2025-04:38 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने जबरदस्त पलटवार करते हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नश्ट कर दिया। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और ज्यादा बढ़ गया है। पाकिस्तान की ओर से लगातार सीज़फायर उल्लंघन किया जा रहा है, लेकिन भारत भी पूरी ताकत और तैयारी के साथ जवाब दे रहा है। इस बीच फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने पोस्ट शेयर कर लोगों की ध्यान खींचा और वह तस्वीर चर्चा का विष्य बन गई।
अशोक पंडित की पोस्ट ने खींचा ध्यान
इस बीच फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने एक बेहद भावनात्मक और प्रतीकात्मक पोस्ट शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर चर्चा को और तेज़ कर दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें एक कब्र की पट्टी दिखाई दे रही है। इस पट्टी पर पाकिस्तान का झंडा बना है और नीचे लिखा है, 1947-2025। यह तस्वीर यह संदेश देती है कि पाकिस्तान अब अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। अशोक पंडित ने बिना कुछ बोले ही इस तस्वीर के ज़रिए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया है कि अब भारत चुप बैठने वाला नहीं है।
पाकिस्तान की ओर से फिर हुआ हमला
गुरुवार को पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत के कई क्षेत्रों को निशाना बनाने की कोशिश की। ड्रोन और मिसाइल हमलों के ज़रिए जम्मू, उधमपुर, जैसलमेर जैसे इलाकों पर हमला किया गया, लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इन सभी हमलों को बीच रास्ते में ही नाकाम कर दिया।
- अखनूर (जम्मू) में एक ड्रोन गिराया गया।
- पूंछ में दो 'कामिकाजे' ड्रोन को नष्ट किया गया।
- उधमपुर और जैसलमेर में भी ड्रोन हमलों को रोका गया।
भारत ने गिराया पाकिस्तान का F-16 विमान
सूत्रों के मुताबिक, भारत की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल (SAM) ने पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान को सरगोधा एयरबेस के पास गिरा दिया। यह विमान पाकिस्तान की वायुसेना के लिए बेहद अहम माना जाता है और अमेरिका से आयात किया गया था। इसके अलावा, JF-17 विमान, जिसे पाकिस्तान चीन के साथ मिलकर बनाता है, उसे भी अलर्ट मोड में रखा गया था। लेकिन भारतीय वायुसेना की सतर्कता ने पाकिस्तान के मंसूबों पर पानी फेर दिया।
भारत का साफ संदेश- अब चुप नहीं बैठेंगे
भारत ने इस बार सिर्फ जवाब नहीं दिया, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि अब हर हमले का जवाब दुगनी ताकत से दिया जाएगा। अशोक पंडित जैसे कई कलाकार और नागरिक सोशल मीडिया पर सेना के साथ खड़े हैं और सरकार के फैसलों का समर्थन कर रहे हैं।