'कौन है जो वॉर चाहता..ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस का बेतुका बयान, कहा- अपने मां-बाप को भेजो युद्ध के मैदान में
Thursday, May 08, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. 7 मई की आधी रात को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नष्ट कर पहलगाम हमले का बदला लिया। इस ऑपरेशन के बाद भारतीय लोगों के कलेजे को थोड़ी ठंड पहुंची है और वे देश की सरकार पर गर्व महसूस कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रहीं नौहीद सेरुसी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बेतुका सा बयान दे दिया, जो लोगों को रास नहीं आया।
नौहीद सेरुसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- वह कौन है जो वॉर चाहता है। अगर कोई है तो वह खुद जाकर लडे़, अपने माता-पिता, भाई-बहन और पार्टनर को युद्ध के मैदान में लड़ने भेजे। फिर अपने आपसे ये सवाल पूछे कि क्या सच में वह वॉर चाहता है।
नौहीद सेरुसी का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें उनके इस बेतुके से बयान के लिए खूब ट्रोल कर रहे हैं।
कौन है नौहीद सेरुसी
बता दें, नौहदी ने साल 2003 में फिल्म सुपारी से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली लोकप्रियता जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म लकीर से मिली। इसके बाद वह कई पॉपुलर फिल्मों में नजर आईं। हालांकि, अब नौहीद फिल्मी दुनिया से दूर हैं और अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पैंड कर रही हैं।