सफेद सूट और माथे पर तिलक...रमजान खत्म होते ही सारा अली खान ने किए कामाख्या मंदिर के दर्शन, ब्रह्मपुत्र में की नदी की सैर

Saturday, Apr 05, 2025-11:44 AM (IST)


मुंबई: एक्ट्रेस सारा अली खान की भगवान में अटूट आस्था है। वह हर धर्म का सम्मान करती हैं। पटौदी खानदान की लाडली को अक्सर मस्जिद तो  जाती हैं। इसके अलावा उन्हें मंदिर, गुरुद्वारे में भी नतमस्तक होते देखा गया है। वहीं रमजान खत्म होते ही सारा ने आध्यात्मिक यात्रा की।

PunjabKesari

 

इस बार उन्होंने आशीर्वाद लेने के लिए गुवाहाटी के कामाख्या मंदिर का दौरा किया। सारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गुवाहाटी की अपनी यात्रा की कई तस्वीरें शेयर कीं। मंदिर में दर्शन के बाद उन्होंने ब्रह्मपुत्र नदी पर रिवर क्रूज़ का भी आनंद लिया। पवित्र स्थान की यात्रा के लिए सारा ने सफ़ेद कुर्ता, पायजामा और दुपट्टा पहना था। उन्होंने माथे पर तिलक लगाया था। 

PunjabKesari

एक्ट्रेस कुछ तस्वीरों में एक्ट्रेस मंदिर के अंदर बैठी पूजा करती हुई दिखाई दे रही हैं।  कुछ में वो नदी के पास बैठकर शांति के पल बिताती दिखी।

PunjabKesari

इनके अलावा सारा एक फोटो में भगवान की मूर्ति पर सिक्का लगाकर मन्नत मांगती हुई भी दिखाई दी। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

मंदिर में दर्शन के बाद सारा अली खान बोट में बैठकर ब्रह्मपुत्र नदी की सैर करती भी नजर आई।

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो सारा अली खान को आखिरी बार फिल्म ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया था।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News