सोनम कपूर के बाद अब सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट रिक रॉय रेड कार्पेट पर स्टेटमेंट कोट फैशन ट्रेंड में नजर आए

Monday, Feb 03, 2025-11:47 AM (IST)


मुंबई: हाल ही में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों को बड़े और बोल्ड स्टेटमेंट कोट पहने देखा गया है, जो इस सर्दी के मौसम में एक प्रमुख ट्रेंड बन चुका है।हमारी अपनी सोनम कपूर को पिछले हफ्ते एक इवेंट में यह ट्रेंड अपनाते देखा गया था, और इस हफ्ते सेलिब्रिटी डिज़ाइनर और स्टाइलिस्ट रिक रॉय भी एक अन्य इवेंट में इसी ट्रेंड को फॉलो करते नजर आए। उन्होंने एक बड़ा और बोल्ड स्टेटमेंट कोट पहना था।

PunjabKesari

 

रिक रॉय हाल ही में फैशन की दुनिया में एक ट्रेंडसेटर बनकर उभरे हैं और हर रेड कार्पेट पर अपनी अनोखी स्टाइल से सुर्खियां बटोर रहे हैं। उनका फैशन सेंस अनोखा और रोमांचक होने के साथ-साथ गहराई भी लिए हुए है। वह रीसायकल और री-यूज़ की फिलॉसफी में विश्वास रखते हैं।रिक कहते हैं, "फैशन को रोमांचक और खुशियों से भरपूर होना चाहिए, लेकिन यह व्यर्थ नहीं होना चाहिए।"

ऐसा कहा जा सकता है कि भारत में बड़े कोट का ट्रेंड आधिकारिक रूप से वापस आ गया है।

रिक रॉय, जिन्होंने अक्षय कुमार, मलाइका अरोड़ा, विद्या बालन, सोनम कपूर, इमरान हाशमी, सोनाक्षी सिन्हा और अब इब्राहिम अली खान जैसे कई सेलेब्रिटीज़ के साथ काम किया है, न केवल फिल्मों में दिलचस्प किरदारों के लुक्स क्रिएट कर रहे हैं, बल्कि रेड कार्पेट पर भी फैशन के नए आयाम स्थापित कर रहे हैं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News