अली फजल बनेंगे सेलिब्रिटी फोटोग्राफर, नई फिल्म में निभाएंगे अनोखा किरदार

Tuesday, Apr 22, 2025-05:13 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के सबसे बहुप्रतिभाशाली एक्टर्स में से एक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कामयाबी हासिल कर चुके अली फजल अब अपने अगले प्रोजेक्ट में एक अनोखा किरदार निभाने जा रहे हैं। चर्चा है कि अली इस बार एक सेलिब्रिटी फ़ोटोग्राफर की भूमिका में नज़र आएंगे, जो ग्लैमर वर्ल्ड की तेज़ रफ्तार और उथल-पुथल भरी दुनिया को दर्शाएगा। 


फिल्म की स्क्रिप्ट अपने आखिरी चरण में है और फाइनल ड्राफ्ट तैयार हो रहा है। माना जा रहा है कि अली जल्द ही इस किरदार की तैयारी भी शुरू कर देंगे। यह फिल्म एक डार्क ड्रामेडी होगी, जिसकी कहानी मुंबई की एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर आधारित है।


कहा जा रहा है कि यह फिल्म पैपाराज़ी संस्कृति के पीछे की असली सच्चाई को दिखाने की एक दिलचस्प कोशिश है। स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और प्री-प्रोडक्शन कुछ महीनों में शुरू होने की उम्मीद है। फिल्म की शूटिंग 2025 के अंत तक शुरू हो सकती है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News