''सैयारा'' से छाए अहान पांडे और अनीत पड्डा, जीता IMDb ब्रेकआउट स्टार अवॉर्ड
Tuesday, Aug 12, 2025-04:52 PM (IST)

मुंबई. मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सैयारा' बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल कर रही है। इस फिल्म के जरिए अहान पांडे और अनीत पड्डा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और दोनों की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब सराहा है। अहान पांडे अपने किरदार कृष कपूर (एक युवा संगीतकार) के रूप में दिखाई देते हैं, जो अपनी पेशेवर और व्यक्तिगत चुनौतियों से जूझ रहा है। अनीत पड्डा ने वाणी बत्रा का किरदार निभाया है, जो एक पत्रकार है और अपने अंदर की उलझनों से जूझ रही है। उसे बड़ी संवेदनशीलता से दर्शाया गया है।
ग्लोबल लोकप्रियता और IMDb पर शानदार रैंकिंग
फिल्म रिलीज होते ही अहान और अनीत को दर्शकों से जबरदस्त प्यार मिला। दोनों कलाकारों ने लंबे समय तक लोकप्रिय इंडियन सेलेब्स की लिस्ट में नंबर 1 का स्थान बनाए रखा। IMDb के ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर रैंकिंग में अनीत 64वें और अहान 75वें स्थान पर आए। यह भारतीय सिनेमा में एक ऐतिहासिक सफलता मानी जा रही है।
अवॉर्ड्स पर दोनों कलाकारों की प्रतिक्रिया
अहान पांडे ने कहा- IMDb ब्रेकआउट स्टार स्टारमीटर अवॉर्ड मेरे करियर का पहला अवॉर्ड है और यह सीधे दर्शकों की ओर से मिला है, जो इसे खास बनाता है। मैंने बचपन में IMDb पर फिल्म-शो की जानकारी और पोल देखकर बड़ा हुआ हूँ।
अनीत पड्डा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सैयारा और मेरी एक्टिंग को दुनियाभर से मिली ये प्रतिक्रियाएं इतनी साफ-साफ दिखती हैं कि IMDb का यह सम्मान मेरे लिए बहुत मायने रखता है। दर्शकों की राय से जुड़ा कोई अवॉर्ड पाना सच में बड़ी बात है।