अहान-अनीत की ‘सैयारा’ ने ओटीटी पर रचा इतिहास, बनी नंबर 1 नॉन-इंग्लिश फिल्म
Thursday, Sep 18, 2025-05:52 PM (IST)

मुंबई. डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में से एक रही है। 18 जुलाई को जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जहां दर्शकों ने इसे बेहद पसंद किया था। फिल्म में फ्रेश जोड़ी–अहान पांडेय और अनीत पड्डा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को खूब सराहा गया। बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन करने के बाद, ‘सैयारा’ को 12 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया। यहां भी फिल्म ने आते ही तहलका मचा दिया।
ओटीटी पर नंबर 1 नॉन-इंग्लिश फिल्म
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई ‘सैयारा’ ने महज 5 दिन के अंदर ही नया रिकॉर्ड बना लिया। इसने नॉन-इंग्लिश कैटेगरी में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया। इसने जर्मन फिल्म ‘फॉल फॉर मी’ को पीछे छोड़ दिया और लगातार टॉप 10 की लिस्ट में नंबर 1 पर बनी हुई है।
बड़े सितारों को पछाड़ा
दिलचस्प बात यह है कि ‘सैयारा’ ने ओटीटी पर कई बड़े सितारों की फिल्मों को पछाड़ दिया है। इसने मनोज बाजपेयी, विजय देवरकोंडा, जॉन अब्राहम और काजोल जैसे दिग्गजों की फिल्मों को व्यूअरशिप के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
बता दें, अनीत पड्डा और अहान पांडे की जेन-जेड की लव स्टोरी पर आधारित इस फिल्म की तुलना बॉलीवुड की क्लासिक लव स्टोरीज़ – दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, कहो ना प्यार है और वीर-ज़ारा जैसी सुपरहिट फिल्मों से हो रही है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने ही इसे एक नई पीढ़ी की मॉडर्न लव स्टोरी का टैग दिया है।