सैयारा की सफलता के बाद अनीत पड्डा की पॉपुलैरिटी में इजाफा, लैक्मे का नया चेहरा बनीं एक्ट्रेस
Monday, Sep 15, 2025-03:58 PM (IST)

मुंबई. फिल्म 'सैयारा' में नजर आने के बाद एक्ट्रेस अनीत पड़ा लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रही हैं। उन्हें हर जगह से नए प्रोजेक्ट्स में काम के लिए ऑफर आ रहे हैं। इसी बीच भारत के पहले और सबसे बड़े मेकअप ब्रांड, द हाउस ऑफ़ लैक्मे ने अनीत पड्डा को अपने ब्रांड का चेहरा बनाया है। इस ब्रांड की एंबेसडर बनकर सैयारा एक्ट्रेस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने इस अचीवमेंट पर अपनी खुशी भी जाहिर की है।
लैक्मे का नया चेहरा बनने पर एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी खुशी जताते हुए कहा: “मेरे लिए मेकअप कभी छिपाने के बारे में नहीं रहा, यह हमेशा आपके असली रूप को दिखाने के बारे में है। मुझे वह मेकअप पसंद है जो सहज हो लेकिन फिर भी एक स्टेटमेंट दे। लैक्मे का दर्शन इसी संतुलन को दर्शाता है। मैं इस ब्रांड के साथ साझेदारी कर बेहद उत्साहित हूं, जो क्रिएटिविटी को प्रेरित करता है और औरतों को आत्मविश्वास से प्रयोग और अभिव्यक्ति करने के लिए प्रोत्साहित करता है।”
बता दें, यशराज फिल्म्स (YRF) की बहुचर्चित फिल्म ‘सैयारा’ का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। फिल्म में अनीत पड्डा एक्टर अहान पांडे के साथ लीड रोल में नजर आईं हैं। दोनों की ये डेब्यू मूवी है और पहली फिल्म से ही दोनों लोगों के बीच छा गए। वहीं, सैयारा ने भी बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है।