जेन-जी ने आसमान में एक तारे का नाम रखा ‘सैयारा’, भावुक हुए अहान पांडे और अनीत पड्डा बोले- शब्द मेरी भावनाओं को व्यक्त नहीं..

Tuesday, Sep 16, 2025-03:05 PM (IST)

मुंबई. एक्टर अहान पांडे और एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने अपनी डेब्यू फिल्म सैयारा से लोगों का खूब दिल जीता है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की है। सैयारा को अब इस पीढ़ी का दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (डीडीएलजे) और कहो ना प्यार है कहा जा रहा है, क्योंकि इस फिल्म और अहान-अनीत की सांस्कृतिक छाप ने भारत और पूरी दुनिया के दक्षिण एशियाई समुदाय पर गहरा असर डाला है।  अहान और अनीत के जनरेशन जी फैंस ने अपने पसंदीदा ऑन-स्क्रीन आइकॉन का जश्न मनाने का सबसे प्यारा तरीका चुना। उन्होंने आसमान में एक तारे का नाम सैयारा रखा है, जिस पर फिल्म स्टार भी इमोशनल हो गए।
 

जेन जी के इस प्यार से भावुक हुए अहान ने कहा,"असल सितारे तो आप हैं, आपका इतना चमकना ही हमारी रोशनी है। मुझे वह दिन याद है जब सैयारा सिनेमाघरों से उतर गई थी। सब कुछ हो चुका था, लेकिन मैंने खुद को उस एहसास में डूबने ही नहीं दिया। अब यह देखकर लगता है जैसे फ़िल्म ने यूनिवर्स में अपनी जगह बना ली है, आकाशगंगा के उस कोने में जहां सारी खूबसूरत चीज़ें चली जाती हैं जब वे यहां से विदा लेती हैं। मेरे शब्द मेरी भावनाओं को पूरी तरह व्यक्त नहीं कर सकते, क्योंकि यह एहसास इतना सुंदर है कि शब्दों में नहीं बंध सकता। लेकिन यह जादुई है, बेहद जादुई। तहेदिल से शुक्रिया,"

PunjabKesari


वहीं अनीत पड्डा ने कहा ,"कभी-कभी मुझे लगता है फिल्म ख़त्म हो गई। फिर आप ऐसा कुछ करते हैं और मुझे अहसास होता है कि कहानियां ख़त्म नहीं होती, वे बस नए आसमान खोज लेती हैं। एक तारे का नाम भले ही सैयारा रखा गया हो, लेकिन असली आकाशगंगा तो हमेशा आप सब रहे हैं। हमारी कहानी को अनंत बनाने के लिए दिल से धन्यवाद।"


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News