ये एक्ट्रैस कभी फिल्मों में करती थी लड़कों का रोल, 18 की उम्र में दिखती है ऐसी!
Sunday, Aug 06, 2017-11:33 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रैस अहसास चन्ना की इन दिनों कुछ तस्वीरें काफी वायरल हो रही है। दरअसल, अहसास ने फिल्म 'कभी अलविदा न कहना'(2006) में शाहरुख खान के बेटे का रोल किया था।
अहसास को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि 11 सालों बाद वे कितनी ग्लैमरस दिखने लगी हैं। 5 अगस्त को अहसास 18 साल की हो गई हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अहसास इन दिनों फिल्मों की स्क्रिप्ट्स पढ़ रही हैं, ताकि खुद को एक एक्ट्रैस के तौर पर बॉलीवुड में लॉन्च कर सकें।
बता दें कि अहसास ने 5 साल की उम्र में फिल्म 'वास्तु शास्त्र' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उन्होंने रोहन नाम के लड़के का रोल किया था। इसके बाद 'कभी अलविदा न कहना', 'आर्यन, 'और 'माय फ्रेंड गणेशा' तक अहसास ने लड़कों के ही रोल किए। 2009 में फिल्म 'फूंक' में पहली बार उन्हें रक्ष्या नाम की लड़की का रोल मिला था। बाद में वे इस फिल्म के दूसरे पार्ट में भी नजर आईं।