'राघव चड्ढा कभी भी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे..रोज सुबह-सुबह उठकर परिणीति करती है ये दुआ

Tuesday, Jul 29, 2025-01:03 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही अपने पति व आप नेता राघव चड्ढा संग कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में दिखाई देंगी। दोनों ने हाल ही में एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इसी बीच हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें परिणीति और राघव सेट पर मजेदार बातचीत करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों ने कई दिलचस्प खुलासे भी किए।

 


'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में कपिल मजाकिया अंदाज़ में राघव से पूछते हैं आपने क्या मन्नत मांगी थी कि अगर मेरी परी से शादी हुई, तो मैं कपिल के शो में नंगे पांव आऊंगा? इस पर राघव भी मजाक में कहते हैं, "मैं तो पीछे बैठा था, तभी किसी ने बैकस्टेज से मेरे जूते चुरा लिए।" 


इसके बाद कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा, राघव को "जीजू" कहकर पुकारते हैं और जूतों के बदले पैसों की मांग करने लगते हैं। इस पर राघव हंसते हुए जवाब देते हैं, "आप नेता की जेब से पैसे निकलवाना चाहते हैं?"

 प्रोमो में कपिल, राघव और परिणीति से उनकी पहली मुलाकात के बारे में सवाल करते हैं। इस पर परिणीति कहती हैं- "हम पहली बार लंदन में मिले थे। उस मुलाकात के बाद इसने (परिणीति ने) लैपटॉप खोला और सबसे पहले गूगल पर सर्च किया 
राघव मजाक में कहते हैं, "ये जो भी कहती है, उसके बिल्कुल उल्टा हो जाता है। इसने कभी कहा था कि मैं जिंदगी में किसी नेता से शादी नहीं करूंगी और अब इसकी शादी एक नेता से हो गई। इसलिए अब मैं रोज सुबह इसे उठाकर कहता हूं बोलो, राघव चड्ढा कभी भी भारत के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।" ये बात सुनकर वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News