आज से कान्स फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत, रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेंगी ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी

Tuesday, May 14, 2024-12:27 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. 14 से 25 मई तक फ्रांस के कांस शहर में 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक यह फेस्टिवल आज शाम 7 बजे (भारतीय समय के अनुसार रात 10 बजे) शुरू होगा। इस साल फेस्टिवल के प्रतिष्ठित (पाल्मे डी'ओर) कैटेगरी में इंडियन फिल्ममेकर पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमैजिन एज लाइट’ प्रदर्शित की जाएगी। वहीं, फेस्टिवल में बॉलीवुड की कई जानी मानी एक्ट्रेसेस भी अपना जलवा बिखेरती नजर आएंगी।

बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी, कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरेती नजर आयेंगी।

 

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल का एक्सक्लूसिव कंटेंट फ्रांस में फ्रांस टेलीविजन पर मौजूद होगा। फेस्टिवल के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, जहां पर आप इस फेस्टिवल को देख सकेंगे। इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल की थीम है- ‘मेनी वेज टू बी एन आइकन।’ इसका मतलब है, ‘एक आइकन बनने के कई तरीके।’


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News