''हमारे गार्जियन एंजेल..पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर ऐश्वर्या राय का भावुक पोस्ट, तस्वीरों में दिखा नाना और नातिन का बेहिसाब प्यार

Friday, Nov 21, 2025-10:09 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस श्री सत्य साईं बाबा के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुईं थीं, जहां उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए थे। वीडियो वायरल होते ही ऐश्वर्यां ने खूब लाइमलाइट बटोरी। वहीं, अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर एक पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया।
 
SaveClip

ऐश्वर्या राय ने अपने पिता की बर्थ एनिवर्सरी पर अपने इंस्टाग्राम पर चार फोटोज शेयर कीं,  जिसमें वह अपने पिता और बेटी आराध्या के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- जन्मदिन मुबारक हो प्यारे डैडी-अजा. हमारे गार्जियन एंजेल, आपसे हमेशा प्यार करते हैं। हमारी आराध्या के 14 साल के होने पर आपके सभी असीम प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। 

 

View this post on Instagram

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb)


ऐश्वर्या का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर कमेंट कर खूब प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं।

वर्कफ्रंट पर ऐश्वर्या राय 

ऐश्वर्या राय के काम की बात करें तो एक्ट्रेस को आखिरी बार मणिरत्नम की एपिक हिस्टोरिकल एक्शन ड्रामा 'पोन्नियिन सेलवन: पार्ट 2' में देखा गया था, जो 2023 में रिलीज़ हुई थी। इस फिल्म में विक्रम, रवि मोहन, कार्थी, प्रकाश राज, जयराम, त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी, शोभिता धुलिपाला, आर. सरथकुमार, विक्रम प्रभु, रहमान और आर. पार्थिबन जैसे कलाकार नजर आए थे। फिल्म को क्रिटिक्स से ज़बरदस्त तारीफ़ मिली और यह कमर्शियल सक्सेस रही, जिसने दुनिया भर में ₹344.63 करोड़ की कमाई की थी।

फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उन्हें साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस इन ए लीडिंग रोल (क्रिटिक्स) का अवार्ड भी मिला।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News