अब मां को अपने साथ ही रखेंगे बच्चन बहू ऐश्वर्या, जानिए वजह
Saturday, Oct 28, 2017-05:45 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस ऐश्वर्या राय बच्चन की मांम वृंदा राय के अपार्टमेंट कुछ दिनों पहले आग लग गई थी। ला मेर बिल्डिंग स्थित मां के घर में जबसे ये हादसा हुआ है तबसे ऐश्वर्या उनके लिए चिंतित हो रही हैं।
खबरों की मानें तो ऐश्वर्या चाहती हैं कि उनकी मां अब उनके साथ उनके ही घर पर रहे। एक ऑनलाइन मीडिया पोर्टल के मुताबिक ऐश्वर्या के एक क्लोज सोर्स ने रिवील किया है कि वृंदा के अपार्टमेंट में अकेले रहने की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक काफी परेशान हो रहे थे, इसलिए वो उन्हें अपने साथ ही रहने के लिए मना रहे हैं। लेकिन वृंदा को ऐसा करने में संकोच हो रहा है।
बता दें कि इस साल की शुरुआत में ही ऐश्वर्या के पिता कृष्णराज राय का देहांत हो गया था जिसके बाद से वृंदा इस घर में अकेले ही रह रही हैं।