शालीन ने जन्म देने वाली मां नहीं, बल्कि अपने बच्चों के सीमा पर भेजने वाली मांओं को किया नमन, कहा- उनकी वजह से मैं यहां चैन की सांस..

Monday, May 12, 2025-03:07 PM (IST)

मुंबई. 11 मई, रविवा को देश-विदेश में खूब मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक अपनी मांओं के लिए प्यार जाहिर करते नजर आए। वहीं, एक्टर शालीन भनोट ने मदर्स डे पर अपनी मां का नहीं, बल्कि भारत माता का आभार व्यक्त किया है। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय सैनिकों की मांओं का भी शुक्रिया अदा किया है, बच्चे हमारी रक्षा कर रहे हैं।


 

शालीन भनोट ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और इसके साथ कैप्शन में लिखा- 'यह मदर्स डे हमारी भारत माता और उन सभी माताओं के लिए है, जिनके बच्चे हमारी रक्षा कर रहे हैं। मुझे यकीन है कि हर भारतीय इस समय बहुत आभारी महसूस कर रहा है। आपकी ताकत और बलिदान की वजह से, हम शांति और सुरक्षा में रह पा रहे हैं'!
  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shalin Bhanot (@shalinbhanot)

 वीडियो में शालीन भनोट कह रहे हैं, 'आज मदर्स डे है, लेकिन आज के दिन उस मां को नहीं, जिसने मुझे जन्म दिया है, बल्कि उस मां को प्रणाम करना चाहूंगा, जिसने अपने बच्चों को सरहद पर भेजा है, ताकि मैं यहां चैन की सांस ले सकूं। आज नमन करता हूं सर्वप्रथम उस मां को जो मेरी भारत मां है, जिसने हम सबको अपने आंचल में छिपा रखा है, ताकि हम सब यहां सुरक्षित रहें। आज मदर्स डे पर एक वचन दें अपनी भारत मां को कि उनकी शान और सुरक्षा के लिए हम सब एक होकर रहें।'

 

शालीन का यह पोस्ट देख यूजर्स उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रेह हैं। एक्टर का ये पोस्ट उस समय आया है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच माहौल काफी तनावपूर्वक है। हालांकि, अब सीजफायर के बाद हालात धीरे-धीरे नॉर्मल हो रहे हैं।
  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News