अभिषेक बच्चन की टीम की जीत पर खुशी से झूमी ऐश्वर्या राय, ट्रॉफी के साथ तस्वीरें शेयर कर बोलीं-क्या शानदार सीजन है!
Sunday, Dec 18, 2022-01:20 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. अभिषेक बच्चन की कबड्डी टीम ने प्रो कबड्डी सीजन 9 का खिताब जीत लिया है। टीम की जीत के जश्न में अभिषेक पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन और बेटी आराध्या के साथ शामिल हुए, जहां तीनों ने खूब जश्न मनाया और जीत की ट्रॉफी भी फ्लॉन्ट की। वहीं, ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर की है।
ऐश्वर्या राय ने मैच से अपने पति अभिषेक और बेटी आराध्या संग ट्रॉफी की तस्वीरें शेयर कर लिखा- ''जयपुर पिंक पैंथर्स प्रो कबड्डी सीजन 9 चैंपियन हैं। क्या शानदार सीजन है! हमें अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली, केंद्रित और मेहनती कबड्डी खिलाड़ियों की अपनी टीम पर बहुत गर्व है... कुडोस बॉय!! भगवान हमेशा आपका भला करे। लव, लाइट, और आपको शक्ति मिले और चमकते रहें!''
शेयर की गई तस्वीरों में कभी आराध्या अपने हाथों में ट्रॉफी लिए नजर आ रही हैं तो कभी ऐश्वर्या पति और बेटी संग ट्रॉफी के साथ पोज दे रही हैं। अन्य एक में एक्ट्रेस अपनी बेटी को बाहों में लेकर पोज दे रही हैं।
बता दें जयपुर पिंक पैंथर्स दूसरी बार 'प्रो कबड्डी' की चैंपियन बनी है। टीम ने पहले सीजन में पहली बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद, अब 8 साल बाद टीम ने दूसरी जीत हासिल की है।