Bollywood Top 10: उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग, कबड्डी के बाद अब क्रिकेट से जुड़े अभिषेक बच्चन

Tuesday, Jan 07, 2025-05:55 PM (IST)

मुंबई. सिंगर उदित नारायण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में भयानक आग लग गई है।  इस घटना में उनके पड़ोसी की मौत भी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को रात 9.15 बजे अंधेरी के शास्त्री नगर में उदित नारायण की बिल्डिंग 'स्काईपैन' अपार्टमेंट आग की लपटों में घिर गई। वहीं, रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग के रूप में निवेश के साथ एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

 

सना खान के बेटे की पहली झलक आई सामने, लाडले के कान में अनस सैय्यद ने पढ़ी पहली अजान

ग्लैमर की दुनिया छोड़ चुकी सना खान का घर एक बार फिर किलकारी गूंज उठा है।  सना ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया।  इस कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी शेयर करते हुए लिखा- 'अल्लाह ताला ने हर चीज मुकद्दर में लिखा है, वक्त आने पर अल्लाह उसको अता करता है और जब अता करता है तो झोलिया खुशियों से भर देता है।' खुश माता-पिता।' वहीं अब कपल के लाडले की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं जो इस समय चर्चा में हैं। सामने आई तस्वीरों में  अनस सैय्यद अपने लाडले के कानों में पहली अजान पढ़ते दिख रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

 

'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट के बाद हादसा: राम चरण के 2 फैंस की मौत,पवन कल्याण-दिल राजू ने बढ़ाया मदद का हाथ

साल 2024 में अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के दौरान भयानकर हादसा हुआ जिसमें एक महिला की मौत हो गई थी। वहीं उसका बेटा घायल हो गया था। वहीं अब साल 2025 की शुरुआत में एक और साउथ सुपरस्टार के फिल्मी इवेंट के दौरान फैन की मौत हो गया। ये  साउथ सुपरस्टार राम चरण हैं। जी हां,आंध्र प्रदेश के राजमुंदरी में साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' के प्री-रिलीज इवेंट में शनिवार 4 दिसंबर को शामिल होने के बाद वहां से रवाना हुए दो फैंस की मौत हो गई। राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' 10 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होगी। मगर उसके पहले इसका प्री-रिलीज इवेंट रखा गया। इसी इवेंट में शामिल होने के लिए एक्टर के दो फैंस पहुंचे थे। उनकी पहचान काकिंडा के गाइगोलुपाडु के रहने वाले अरवा मणिकांता (23) और थोका चरण (22) के रूप में हुई है।

कबड्डी के बाद अब क्रिकेट से जुड़े अभिषेक बच्चन, यूरोपीयन टी20 प्रीमियर लीग के सह मालिक बने जूनियर बच्चन

 बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने अपनी शानदार एक्टिंग स्किल से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन की कुल नेटवर्थ उनकी फिल्मों और वेब सीरीज से होने वाली कमाई से कहीं ज्यादा है और ऐसा इसलिए है क्योंकि एक्टर ने रियल एस्टेट से लेकर स्पोर्ट्स एंटरप्रेन्योर बनने तक कई बिजनेस में पैसा लगाया हुआ है। वहीं अब अभिषेक बच्चन ने यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग के रूप में निवेश के साथ एक महत्वपूर्ण छलांग लगाई है।

Tom Holland -Zendaya ने चोरी-छिपे रचाई सगाई! हसीना ने फ्लाॅन्ट की 1.71 करोड़ की डायमंड रिंग तो खुली रह गईं फैंस की आंखें 

हाॅलीवुड के  के फेमस एक्टर्स टॉम हॉलैंड और जेंडया लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं। भले ही उन्होंने खुद अपने रिश्ते के बारे में अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन फैंस को उनका हाल-ए-दिल बखूबी पता है। वहीं इन सबके बीच कपल की सगाई की खबरें सामने आ रही हैं। कहा जा रहा है कि Tom Holland और Zendaya ने हाल ही में एक-दूसरे को रिंग पहनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, ये एक प्राइवेट सेरेमनी थी जिसमें दोनों के घरवाले भी शामिल नहीं हुए थे।

उदित नारायण की बिल्डिंग में लगी आग: हादसे में पड़ोसी की मौत, मदद के लिए भागती रही पत्‍नी
 

सिंगर उदित नारायण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सिंगर उदित नारायण की बिल्डिंग में भयानक आग लग गई है।  इस घटना में उनके पड़ोसी की मौत भी हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, 6 जनवरी को रात 9.15 बजे अंधेरी के शास्त्री नगर में उदित नारायण की बिल्डिंग 'स्काईपैन' अपार्टमेंट आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते इस आग ने भयावह रूप ले लिया।

Hansika Motwani के खिलाफ भाभी नैन्सी ने दर्ज कराई FIR,शादी के 5 साल बाद पति और सास पर भी लगाए आरोप

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं। हंसिका की भाभी यानी नैन्सी जेम्स ने अपने पति, ननद और सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। नैन्सी ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 498 ए, 323, 504, 506 और 34 के तहत 18 दिसंबर को अबोली पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। नैन्सी का कहना है कि हंसिका और उनकी मां ज्योति उनकी मैरिड लाइफ में बहुत दखल अंदाजी करती हैं जिसकी वजह से उनके और उनके पति के बीच में दूरियां आ रही हैं।

शर्म आती है इस इंडस्‍ट्री का हिस्‍सा हूं! Kalki 2898 AD पर भड़के अनंत श्रीराम

 नाग अश्विन के डायरेक्‍शन में Kalki 2898 AD साल 2024 की ब्लाॅकबस्टर फिल्मों में से एक थी।  प्रभास, अमिताभ बच्‍चन और दीपिका पादुकोण स्‍टारर इस फिल्म ने वर्ल्‍डवाइड 1042.25 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया। इस साइंटिफिक-फिक्‍शन एक्‍शन फिल्‍म की कहानी हिंदू महाकाव्य महाभारत के तर्ज पर बुनी गई। फिल्‍म में अमिताभ बच्चन ने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई जबकि प्रभास डबल रोल में दिखे। साथ ही वह इसमें महाभारत के किरदार कर्ण के रूप में भी दिखे जो कौरव दुर्योधन के सबसे वफादार सहयोगी थे। फिल्‍म में 'कर्ण' को जिस तरह से दिखाया गया है उस पर अब गीतकार अनंत श्रीराम भड़क गए हैं।

 


कनप्पा से काजल अग्रवाल का फर्स्ट लुक जारी, मां पार्वती बनीं एक्ट्रेस ने जीता सबका दिल
   
सिंघम एक्ट्रेस काजल अग्रवाल भले ही काफी समय से एक्टिंग से दूर हैं, लेकिन जल्द ही वह पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाली हैं। एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म कनप्पा में नजर आएंगी और इसमें वह मां पार्वती का रोल निभाती नजर आएंगी। फिल्म से एक्ट्रेस का फर्स्ट लुक भी रिवील हो गया है। माता पार्वती बनी काजल के इस लुक को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

 

नयनतारा को चंद्रमुखी के मेकर्स ने भेजा लीगल नोटिस, की 5 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा इन दिनों अपनी डॉक्यूमेंट्री "बियॉन्ड द फेयरीटेल" को लेकर विवादों में घिरी हुई हैं। यह डॉक्यूमेंट्री नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, और इसके बाद से ही नयनतारा को कानूनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसी बीच फिल्म चंद्रमुखी के मेकर्स ने नयनतारा और नेटफ्लिक्स को लीगल नोटिस भेजा है।

 

कैंसर रोगी सहायता संघ पहुंच बच्चों संग खुशियां बांटती नजर आईं उर्फी जावेद, लोगों से किया दान देने का आग्रह
 

एक्ट्रेस उर्फी जावेद भले ही अपने अतरंगी और बोल्ड फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और ट्रोल होती रहती हैं, लेकिन वह दिल की एक नेक इंसान हैं। हाल ही में उर्फी ने Cancer Patients Aid Association का दौरा किया और कैंसर से जूझ रहे व्यक्तियों की सहायता के लिए दान की बढ़ती ज़रूरत पर ध्यान दिया। साथ ही लोगों को कैंसर पीड़ितों के लिए दान का आग्रह किया। इस दौरान की उर्फी की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं और फैंस इन पर खूब प्यार लुटा रहे हैं।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News