एक बार फिर ऐश्वर्या राय ने ब्लैक लुक से मचाया तहलका, ''बच्चन बहू'' के बॉस लेडी अवतार पर फिदा हुए फैंस
Friday, Oct 31, 2025-02:26 PM (IST)
 
            
            मुंबई. बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और ग्रेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सोशल मीडिया पर छा गई हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूरी बनाने के बावजूद ऐश्वर्या का जलवा अब भी बरकरार है। उनकी हर नई तस्वीर इंटरनेट पर तहलका मचा देती है और हाल ही में शेयर की गई उनकी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट इसका सबूत है। इस बार ऐश्वर्या ने अपने ‘बॉस लेडी लुक’ से फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं।
 
ऐश्वर्या राय बच्चन ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिनमें वे मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिज़ाइन किए गए एक बेहद स्टाइलिश ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। 

उन्होंने यह ब्लैक आउटफिट एक व्हाइट शर्ट के साथ पहना है, जिस पर ब्लैक कोट में चमकदार डायमंड बटन लगे हैं। कोट का हाई कॉलर डिजाइन और ब्रॉड पैंट्स इस पूरे लुक को और अधिक क्लासी टच दे रहे हैं।

इन तस्वीरों में ऐश्वर्या एक बेहद खूबसूरत बैकग्राउंड के सामने अलग-अलग पोज़ देती नजर आ रही हैं। उनकी कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन्स भी देखने ही लायक है।
 

पहले भी मचाया था ब्लैक लुक से धमाल
यह पहली बार नहीं है जब ऐश्वर्या ने ब्लैक आउटफिट में फैंस का दिल जीत लिया हो। इससे पहले भी उन्होंने L’Oréal Paris Fashion Week से अपनी कई तस्वीरें शेयर की थीं, जिनमें वह हीरों से सजी शेरवानी स्टाइल की ब्लैक ड्रेस में जलवा बिखेरती नजर आई थीं। उनका वो लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। उस समय भी फैंस ने उनकी तारीफों के पुल बांध दिए थे।


 
                     
                             
                            