सलमान खान का रॉयल एयरपोर्ट एंट्री, भारी सिक्योरिटी के बीच भी फैंस को दिया प्यार
Saturday, Oct 18, 2025-12:22 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर अपने जबरदस्त अंदाज़ और स्टाइल को लेकर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जहां उन्होंने अपने फैंस और मीडिया को मुस्कराते हुए दिवाली की शुभकामनाएं दीं। सलमान का ये वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
भारी सिक्योरिटी के बीच दिखा भाईजान का बिंदास अंदाज़
एयरपोर्ट पर सलमान खान हमेशा की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नजर आए। लेकिन सिक्योरिटी के बावजूद उन्होंने पैपराज़ी को इग्नोर नहीं किया। बाहर आते ही उन्होंने हाथ जोड़कर सभी को ग्रीट किया और दिवाली की बधाई दी। इसके बाद सलमान अपनी कार में बैठकर रवाना हो गए।
ऑल-ब्लैक लुक में ढाया कहर
सलमान के लुक की बात करें तो वह ब्लैक शर्ट और डेनिम जीन्स में बेहद स्टाइलिश नजर आए। खास बात यह रही कि मूंछों वाले लुक में वह काफी डैशिंग लग रहे थे, जिससे उनका अंदाज बिल्कुल बदला-बदला दिखा। फैंस ने भी उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूज़र ने लिखा, "दिन-ब-दिन और भी हैंडसम होते जा रहे हो भाई।" वहीं किसी ने लिखा, "क्या वॉक है सलमान भाई!" तो एक अन्य फैन ने कहा, "ये हैं असली हीरो।"
सोशल मीडिया पर छाया सलमान का वीडियो
एयरपोर्ट से सामने आए वीडियो में सलमान खान का स्वैग, उनकी चाल और सादगी सब कुछ लोगों को काफी पसंद आया। इंस्टाग्राम और ट्विटर पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। लोगों ने उनके विनम्र व्यवहार की सराहना की और कहा कि "इतनी शोहरत के बाद भी सलमान कितने डाउन टू अर्थ हैं।"
बिग बॉस और फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं सलमान
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 19 को होस्ट कर रहे हैं। ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में वह घरवालों की क्लास लगाते भी नजर आते हैं। इसके अलावा वह गलवान एक्शन फिल्म की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के सेट से सलमान की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वह एक्शन लुक में नजर आए थे। यह फिल्म उनके फैंस के बीच पहले से ही काफी चर्चित है।
फैंस बोले – ‘स्टाइल हो तो सलमान जैसा’
सलमान खान के इस लेटेस्ट पब्लिक अपीयरेंस के बाद एक बार फिर यह साफ हो गया है कि उनका स्टारडम आज भी बरकरार है। उनके लुक्स, व्यवहार और अंदाज़ ने एक बार फिर फैंस का दिल जीत लिया है। उनकी मौजूदगी ही काफी है सोशल मीडिया पर हलचल मचाने के लिए, और यह एयरपोर्ट लुक इसका सबसे ताजा उदाहरण है।