दिवाली पार्टी में छाईं मौनी रॉय और मृणाल ठाकुर, साड़ी लुक में लगाया ग्लैमर का तड़का
Friday, Oct 17, 2025-03:06 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी की दिवाली पार्टी हर साल की तरह इस बार भी सितारों से सजी रही। बी-टाउन की ये सबसे चर्चित पार्टियों में से एक है, जहां हर साल फिल्मी जगत के बड़े-बड़े सितारे अपने ग्लैमरस और ट्रेडिशनल लुक्स के साथ चार चांद लगा देते हैं। इस बार की पार्टी में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। पार्टी में मृणाल ठाकुर और मौनी रॉय अपने ट्रेडिशनल लुक से सबका अटेंशन अपनी ओर खींचती दिखीं। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब छाई हुई हैं।
मौनी रॉय का रॉयल लैवेंडर लुक
मौनी रॉय के लुक की बात करें तो पार्टी के लिए मौनी रॉय ने एक बेहद सॉफ्ट लैवेंडर कलर की शाइनी टिश्यू साड़ी का चुनाव किया। उनकी साड़ी पर गोल्डन और सिल्वर गोटा-पट्टी का शानदार काम किया गया था, जो उनके लुक को रॉयल टच दे रहा था।
उन्होंने इस लुक को खुले बालों और एक खूबसूरत मांग-टीका के साथ कंप्लीट किया, जिससे उनका पारंपरिक लुक और भी निखर गया।
मौनी ने अपने मिनिमल मेकअप और नैचुरल ग्लो से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
मृणाल ठाकुर का एलीगेंट ब्लू अवतार
दूसरी ओर एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने अपनी सादगी और एलीगेंस से सभी को इम्प्रेस करती नजर आईं। उन्होंने पार्टी के लिए रॉयल ब्लू कलर की साटन प्लेन साड़ी पहनी, जिसे उन्होंने सीक्विन और मोतियों से जड़े डीप-नेक स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया।
उनका ये लुक पारंपरिक होने के साथ-साथ मॉडर्न टच से भरपूर था। मृणाल ने अपने बालों को सॉफ्ट कर्ल्स में सेट किया और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ पूरे लुक को ग्रेसफुल अंदाज में कंप्लीट किया।
फैंस को दोनों हसीनाओं का ये लुक काफी पसंद आ रहा है और दोनों एक्ट्रेस अपने लुक से एक-दूसरे को मात दे रही हैं।