नील भट्ट संग तलाक की खबरों पर भड़का ऐश्वर्या शर्मा का गुस्सा, बोलीं-मैं हमेशा शांत रही, इसका ये मतलब नहीं..
Monday, Nov 17, 2025-05:56 PM (IST)
मुंबई. फेमस टीवी कपल ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट की शादीशुदा जिंदगी को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबरें सामने आईं थीं। कहा जा रहा था कि सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' फेम कपल के रिश्ते में दरार आ चुकी है और दोनों जल्द ही तलाक लेने जा रहे हैं। वहीं, हाल ही में पति नील संग अलगाव की खबरें फैलाने वालों पर ऐश्वर्या शर्मा का गुस्सा फूटा है। एक्ट्रेस ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर ट्रोलर्स की फटकार लगाई है।

ऐश्वर्या शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, 'लोग मेरी जिंदगी पर अपनी राय बना रहे हैं। क्या मैंने किया है, कौन हूं मैं? इन सबको जाने बगैर। कुछ लोग ये भी कर रहे हैं कि 'कर्मा है ये सब।' लेकिन इन सब पर भरोसा करने से पहले एक बार उन लोगों से पूछो जिन्होंने मेरे साथ असल में काम किया है। मेरे को-स्टार्स से पूछो, मेरे प्रोड्यूसर्स से पूछो। मेरे सेट पर मौजूद किसी भी इंसान से पूछ लो मैं कितनी परेशान रही हूं। अपमान हुआ है। एक बार भी नहीं। एक ही चीज मैंने सेट पर की थी, वो थी प्रोफेशनलिज्म बनाए रखना।'

'बिना बात के ट्रोल हो रही हूं'
ऐश्वर्या शर्मा ने आगे कहा कि जब से मेरी सगाई हुई है तब से ही मैं लगातार बिना बात के ट्रोल हो रही हूं और ये चीज मैंने स्माइल के साथ झेली है। किसी ने भी उस बारे में बात नहीं की। ये चीज किसी को नहीं दिख रही है। इसके अलावा अनजान लोग मुझे मैसेज कर रहे हैं। मुझे यूट्यूब पर लिंक भेज रहे हैं, जिस पर मेरे नाम से गलत गलत स्टोरीज बनाई जा रही हैंं। ऐसा लग रहा है जैसे मैंने किसी को परेशान किया हो किसी को थप्पड़ मारा हो या फिर किसी के साथ गलत बर्ताव किया हो और ऐसा कुछ भी नहीं है।

'लोग झूठ फैला रहे हैं'
आखिर में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा कि वह हमेशा शांत रही हैं और इसका ये मतलब नहीं है कि कुछ गलत हुआ है। मैंने कभी किसी को जिंदगी में परेशान नहीं किया है और लोग झूठ फैला रहे हैं। उन्हें अपने कर्मों का ख्याल रखना चाहिए। किसी को गलत कहने से पहले एक बार जरूर सोच लीजिए। कुछ लोग शांत रहते हैं और मैं वैसी ही हूं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप लोग कुछ भी कहते रहेंगे।
नील और ऐश्वर्या की लव स्टोरी
नील और ऐश्वर्या की 'गुम है किसी के प्यार में' के दौरान पहली मुलाकात हुई थी, इसी शो से इन दोनों की दोस्ती हुई थी, जो बाद में प्यार बदल गई। शो में देवर-भाभी का रोल निभाने वाले नील और ऐश्वर्या ने एक साल बाद ही शादी कर ली थी। उसके बाद दोनों 'सम्राट जोड़ी' और 'बिग बॉस 17' में नजर आए। 'बिग बॉस 17' में ऐश्वर्या को कई बार नील पर गुस्सा करते और उन पर भड़कते देखा गया था लेकिन हर बार नील उनको प्यार से मना लेते थे।
