''रेड 2'' की रिलीज डेट हुई तय, क्या अजय देवगन बनेंगे बॉलीवुड के ''सीक्वल किंग''?

Wednesday, Dec 04, 2024-11:32 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अजय देवगन की फिल्म 'रेड 2' की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है। ये फिल्म 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पहले इस फिल्म के नवंबर 2024 में रिलीज होने की खबर थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है।

फिर से लौटेगा 'अमय पाठक' का किरदार

अजय देवगन की फिल्म 'रेड' 2018 में आई थी, जो दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। फिल्म में अजय देवगन ने एक ईमानदार इनकम टैक्स अफसर 'अमय पाठक' का किरदार निभाया था, जो एक बड़े रॉबरी का पर्दाफाश करता है। अब 2025 में अजय देवगन फिर से 'अमय पाठक' का रोल निभाने वाले हैं। इस बार फिल्म में रितेश देशमुख विलेन के रोल में नजर आएंगे, जबकि फीमेल लीड में वाणी कपूर होंगी। फिल्म का निर्देशन फिर से 'रेड' के डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता कर रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

अजय देवगन के सीक्वल्स की झड़ी

अजय देवगन इन दिनों अपने फिल्मों के सीक्वल्स में बहुत व्यस्त हैं। हाल ही में उनकी फिल्म 'दृश्यम 2' और 'सिंघम अगेन' दोनों ही बड़ी हिट हुई हैं। अब वो अपनी कई और फिल्मों के सीक्वल्स पर काम कर रहे हैं। इनमें 'रेड 2' के अलावा, 'सन ऑफ सरदार 2', 'वो दे दे प्यार दे 2', और 'गोलमाल 5' शामिल हैं। अजय देवगन की ज्यादातर सीक्वल फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं, और अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो अपनी बाकी सीक्वल फिल्मों के साथ भी वही सफलता हासिल कर पाएंगे या नहीं।

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News