दुर्गा पूजा पंडाल में अजय देवगन-काजोल की नई शुरुआत, लॉन्च किया प्रोडक्शन हाउस का नया लोगो

Thursday, Oct 02, 2025-03:49 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस काजोल और रानी मुखर्जी की फैमिली हर साल नवरात्रि पर दुर्गा पूजा पांडाल का आयोजन करती है। हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने 79वीं दुर्गा पांडाल का एस एन डीटी कॉलेज के जुहू ग्राउंड में आइकॉनिक नॉर्थ बॉम्बे सर्बोजनिन दुर्गा पूजा का आयोजन किया। महानवमी के दिन काजोल और उनके परिवार के लिए यह आयोजन और भी खास रहा क्योंकि इस अवसर पर एक्टर अजय देवगन ने अपने प्रोडक्शन हाउस का नया लोगो लॉन्च किया। अजय और काजोल ने इस मौके पर पहले मिलकर महा आरती की, और उसके बाद इस नए ब्रांड को दर्शकों और फैंस के सामने पेश किया।

 

अजय देवगन के प्रोडक्शन हाउस का पुराना नाम उनके बच्चों नीसा और युग के शुरुआती अक्षरों पर आधारित “NY सिनेमा” था। अब इसे बदलकर "देवगन सिनेक्स" कर दिया गया है। इस बदलाव की घोषणा काजोल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर करते हुए लिखा, “सिनेमा के लिए वही प्यार, एक नए नाम के साथ – प्रेजेंटिंग देवगन सिनेक्स।”

PunjabKesari

 

अजय देवगन का मानना – सिनेमा जोड़ता है लोगों को

लोगों और मीडिया से बातचीत में अजय देवगन ने कहा, “दुर्गा पूजा परंपरा, एकजुटता और खुशियां बांटने का त्योहार है। सिनेमा भी कुछ इसी तरह लोगों को कहानियों के माध्यम से करीब लाता है। इसलिए इस शुभ अवसर पर देवगन सिनेक्स का नया अध्याय शुरू करना हमारे लिए बेहद मायने रखता है। हमारा उद्देश्य है कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से हर राज्य में ऑडियंस तक सिनेमा का जादू पहुंचे और वे उस भावना का अनुभव कर सकें।”

अजय देवगन का प्रोडक्शन करियर

अजय देवगन ने प्रोड्यूसर के रूप में कई हिट फिल्मों का निर्माण किया है। उनके प्रोडक्शन हाउस द्वारा बनाई गई फिल्मों में गोलमाल 3, टोटल धमाल, मां, शैतान, तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर और दृश्यम 2 जैसी सफल फिल्में शामिल हैं। नए ब्रांड “देवगन सिनेक्स” के साथ अजय का उद्देश्य अपने दर्शकों तक सिनेमा का जादू और भी व्यापक स्तर पर पहुंचाना है।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News