ताल फिल्म में ऐश्वर्या राय के साथ रोमांस करते नजर आए अक्षय खन्ना

Wednesday, Aug 01, 2018-06:19 PM (IST)

बाॅलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में रोमांटिक अभिनेता से लेकर विलेन तक का किरदार निभाया, लेकिन अब अक्षय का फिल्मी सफर वैसा नहीें रहा। अक्षय खन्ना ने ऐश्वर्या राय के साथ फिल्म आ अब लौट चले और फिल्म ताल में काम किया था। आज हम आपको अक्षय और ऐश्वर्या की फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं। 


PunjabKesari, aa ab lout chalein film image  , आ अब लौट चले फिल्म इमेज , Akshay Khanna Image, Aishwarya Rai Image

 

आ अब लौट चलें(1999)

फिल्म ‘आ अब लौट चलें' में अक्षय और ऐश्वर्या राय की जोड़ी नजर आई। इस फिल्म ने अक्षय के डूबते करियर के बचाया। हालांकि ये फिल्म ज्यादा नहीं चली लेकिन ऐश के साथ अक्षय की जोड़ी पसंद की गई। इस फिल्म के गानों ‘आ अब लौट चलें', 'ओ यारा माफ करना', 'यही प्यार है' आदि गानों को लोगों ने काफी पसंद किया। 


PunjabKesari , Taal Film Image , ताल फिल्म इमेज, Akshay Khanna Image, Aishwarya Rai Image

 

ताल (1999)

सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ में ऐश्वर्या राय की जोड़ी अक्षय खन्ना के साथ बनीं। यह फिल्म भी ऐश्वर्या के फिल्मी करियर की हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के गानों ने खूब सुर्खियाँ बटोरी। साथ ही साथ इस फिल्म में ऐश्वर्या की खूबसूरत अदाकारी ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में ऐश्वर्या का रोल एक छोटे से शहर की लड़की का था जो अपने पिता, प्रेमी और सपने के बीच उलझ कर रह जाती है। इस फिल्म के गाने 'इश्क बिना', 'ताल से ताल मिला', 'रमता जोबग' आदि गानों को लोगों ने काफी पसंद किया।


 


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News