रिलीज से पहले अक्षय ने देखी अनुपम खेर की ‘तन्वी द ग्रेट’, आंखों से निकल आए आंसू, बोले-मुझे भावुक कर दिया

Thursday, Jul 10, 2025-09:39 PM (IST)

मुंबई. एक्टर और डायरेक्टर अनुपम खेर इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘तन्वी द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। वहीं, रिलीज से पहले एक्टर अक्षय कुमार ने अनुपम की मूवी देखी, जिसे देख वो काफी भावुक हो गए। अब अक्षय ने इस फिल्म को लेकर अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर किया है।

फिल्म देखने के बाद अक्षय इतने इमोशनल हो गए कि उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर ट्रेलर शेयर करते हुए कहा, "इस फिल्म ने मुझे रुला दिया। इसकी कहानी बहुत शानदार और दिल को छू लेने वाली है।"

PunjabKesari


एक्टर ने कैप्शन में लिखा, “तन्वी देखने में थोड़ी देर हुई, लेकिन खुशी है कि मैंने यह फिल्म देखी। 'तन्वी द ग्रेट' एक ऐसी कहानी है, जिसने मुझे भावुक कर दिया और मैं तन्वी के लिए दिल से प्रार्थना करता हूं। मेरे दोस्त अनुपम खेर और पूरी टीम को ढेर सारी शुभकामनाएं। बड़े पर्दे पर इसे देखने का इंतजार है।”
 
 
 बता दें, इससे पहले एक्टर अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, कंगना रनौत और अनिल कपूर जैसे सेलेब्स भी अनुपम खेर की 'तन्वी द ग्रेट' की सराहना कर चुके हैं।

बता दें, अनुपम खेर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुपम खेर के अलावा जैकी श्रॉफ, अरविंद स्वामी, बोमन ईरानी, पल्लवी जोशी, करण टैकर और नासिर जैसे सितारे अहम रोल में नजर आएंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News