अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की ''Sky Force'' ने दर्शकों को किया इंप्रेस, फैंस ने की जमकर तारीफ

Friday, Jan 24, 2025-01:28 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म 'स्काई फोर्स' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म की कहानी, एक्टिंग और एक्शन सीन तारीफें बटोर रही हैं। खास बात ये है कि वीर पहाड़िया ने इस फिल्म से अपना डेब्यू किया है और उनकी एक्टिंग ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

सोशल मीडिया पर फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। फैंस सुबह से ही फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरों में पहुंच गए हैं और अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं।

फैंस की प्रतिक्रिया

एक फैन ने लिखा, 'यह फिल्म एक इमोशनल ब्लॉकबस्टर है, जिसमें ड्रामा, इमोशन, देशभक्ति और शानदार हवाई एक्शन है। अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की एक्टिंग वाकई कमाल की है। यह फिल्म जरूर देखी जानी चाहिए।' एक अन्य फैन ने कहा, 'फिल्म का पहला ऑडियन्स रिएक्शन बहुत अच्छा है, हर कोई इसे पसंद कर रहा है।'

एक और फैन ने फिल्म के बारे में लिखा, 'स्काई फोर्स में अक्षय कुमार की एंट्री पर थिएटर का रिएक्शन देखने लायक था। दर्शक पागल हो गए थे। अक्षय कुमार वाकई शानदार हैं।'

'स्काई फोर्स' की कहानी

फिल्म की कहानी एक भारतीय एयरफोर्स पायलट की है, जो 1965 की जंग में लापता हो गए थे। फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे विंग कमांडर ओपी तनेजा उनकी बहादुरी की कहानी सामने लाते हैं। फिल्म में युद्ध से ज्यादा सैनिकों के एक-दूसरे के प्रति प्यार, सम्मान और अपनापन दिखाया गया है। साथ ही उनके परिवारों की मुश्किलों को भी दिखाया गया है।

फिल्म के मुख्य कलाकार

फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ-साथ सारा अली खान और निम्रत कौर भी अहम किरदारों में नजर आ रही हैं। फिल्म का निर्देशन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है।

फिल्म को देखने के बाद दर्शक पूरी तरह से मंत्रमुग्ध हैं और फिल्म की तारीफ करते हुए इसे सिनेमाघरों में देखने की सलाह दे रहे हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News