''हाउसफुल 5'' के सेट पर अक्षय कुमार के साथ हादसा, एक्टर की आंख में लगी चोट

Thursday, Dec 12, 2024-04:31 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के फैंस के लिए हाल ही में एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। हाल ही में एक्टर जब अपनी अपकमिंग फिल्म हाउसफुल 5 की शूटिंग कर रहे थे, तो इस दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गए। हालांकि, कहा जा रहा है कि अक्षय की हालत स्थिर है और वह ठीक हैं।

PunjabKesari

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाउसफुल 5 के सेट पर शूटिंग के दौरान अक्षय की आंख में अचानक कुछ चीज़ उड़कर आ गई और उनकी आंख में चोट लग गई। मौके पर तुरंत आंखों के स्पेशल डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर ने अक्षय की आंख पर पट्टी बांध दी और उन्हें कुछ समय आराम करने के लिए कहा, जबकि बाकी कलाकारों के साथ शूटिंग फिर से शुरू हो गई। इसके बावजूद, अक्षय कुमार ने अपनी शूटिंग जारी रखने का फैसला लिया, क्योंकि फिल्म की शूटिंग अब अंतिम चरण में है और वह नहीं चाहते थे कि इसमें किसी तरह की कोई देरी हो।

 

बता दें, फिल्म हाउसफुल 5 में अक्षय कुमार और रितेश देशमुख के साथ-साथ अभिषेक बच्चन, श्रेयस तलपदे, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडीज और नरगिस फाखरी की भी वापसी हो रही है। इसके अलावा फरदीन खान, डिनो मोरिया, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त, नाना पाटेकर, सोनम बाजवा, चित्रांगदा सिंह और सौंदर्या शर्मा जैसे कई अन्य कलाकार भी फिल्म का हिस्सा हैं। तरुण मनसुखानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 6 जून, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News