''भाई वकील है'' गाने चलते पचड़े में फंसी, अक्षय कुमार-अरशद वारसी की Jolly LLB 3,फिल्म पर रोक लगाने की मांग

Friday, Sep 12, 2025-09:00 AM (IST)

मुंबई: अक्षय कुमार और अरशद वारसी की अपकमिंग फिल्म 'जॉली एलएलबी 3' अब एक बार फिर कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्ममेकर्स के खिलाफ मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है जिसमें फिल्म में दिखाए गए एक गाने के जरिए न्यायपालिका का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। यह जनहित याचिका जबलपुर के एक वकील ने दायर की है जिन्होंने 'भाई वकील है' के बोलों पर आपत्ति जताई है।

PunjabKesari

जनहित याचिका में दावा किया गया है कि 'भाई वकील है' के बोल कानूनी पेशे के प्रति अपमानजनक हैं। याचिका में 'पैकेज डील' और 'जज को मामू बनाना' जैसे वाक्यों पर भी आपत्ति जताई गई है और कहा गया है कि ये भारतीय न्यायपालिका का अपमान करते हैं। इसमें आगे बताया गया है कि गाने में कलाकारों को काले कोट और वकीलों के गाउन में नाचते हुए दिखाया गया है जो अदालत में गरिमा के साथ पहने जाने वाले यूनिफॉर्म हैं।

PunjabKesari

जनहित याचिका में या तो फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने या कथित आपत्तिजनक कंटेंट को हटाने की मांग की गई है। इलाहाबाद और गुजरात के बाद अब ये मामला मध्य प्रदेश भी पहुंच गया है। उच्च न्यायालय शुक्रवार, 12 सितंबर को इस मामले की सुनवाई करेगा। वहीं, सीबीएफसी इस पूरे मामले पर मंगलवार यानी 16 सितंबर तक अपना जवाब देगा। 

PunjabKesari

इससे पहले, इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा कार्रवाई की मांग वाली याचिका को खारिज किया गया था जो 'भाई वकील है' से ही जुड़ी थी।न्यायमूर्ति संगीता चंद्रा और न्यायमूर्ति बृज राज सिंह की खंडपीठ ने बिना कोई जुर्माना लगाए पिछली याचिका खारिज कर दी थी। उन्होंने कहा कि उन्हें गाने के बोलों में या यहां तक कि फिल्म के ट्रेलर या टीजर में भी कुछ भी आपत्तिजनक नहीं मिला।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News