फैमिली संग अक्षय कुमार की मूवी डेट, नानी सास को यूं संभालते दिखे 'खिलाड़ी कुमार'

Monday, Nov 11, 2019-10:37 AM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले  एक्टर होने के साथ-साथ अक्षय एक फैमिली पर्स हैं। वह चाहे कितना भी बिजी क्यों न हो पर अक्षय फैमिली के लिए मसय निकाल ही लेते हैं। 

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

बीते दिनों ही वह फैमिली संग वेकेशन एंजाॅय कर लौटे हैं। वहीं बीती रात अक्षय पत्नी ट्विंकल खन्ना, नानी सास बैटी कपाडिया, ट्विंकल के कजिन करण कपाडिया और बेटी नितारा संग जुहू के पीवीआर में फिल्म देखने के लिए पहुंचे।

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

लुक की बात करें अक्षय कैजुअल लुक में दिखे। इस दौरान वह अपनी नानी सास का हाथ थाम उन्हें संभालते दिखे। वहीं ट्विंकल ब्राउन आउटफिट में स्टनिंग दिखीं। उन्होंने शेड्स और मिनिमल मेकअप से लुक को पूरा किया था।

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

नितारा की बात करें तो वह ब्लू फ्राॅक में काफी क्यूट लग नजर आईं। नितारा पापा के आगे चल रही हैं। अक्षय की उनकी फैमिली संग ये तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस अक्षय की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय की फिल्म 'हाउसफुल 4' हाल ही में रिलीज हुई है। इस फिल्म में पुनर्जन्म की कहानी दिखाई गई है। इस फिल्म को क्रिटिक्स ने खास पसंद नहीं किया था जबकि फैंस को ये पसंद आई। 

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया कमाई की। इसके अलावा वह करीना कपूर खान, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी के साथ  फिल्म 'गुड न्यूज' में दिखेंगे।

PunjabKesari,akshay kumar image, akshay kumar photo, akshay kumar pictures,Twinkle Khanna image, Twinkle Khanna photo, Twinkle Khanna pictures

अक्षय कियारा के साथ एक और फिल्म 'लक्ष्मी बाॅम्ब' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा वह इन दिनों रोहित शेट्टी की अगली फिल्म 'सूर्यवंशी' में बिजी हैं।

PunjabKesari


Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News