Video: चर्चा में है Akshay Kumar का LED बैग, कीमत सुन हो जाएंगे हैरान
Tuesday, May 30, 2023-11:36 AM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार (akshay kumar) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग में व्यस्थ थे। फिलहाल अक्षय उत्तराखंड की शूटिंग का शेड्यूल पूरा कर के वापस मुंबई लौटे हैं। इसी बीच उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चर्चा में है Akshay Kumar का LED बैग
वीडियो में अक्षय से ज्यादा उनके बैग ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जी हां, एक्टर का यह बैगपैक बेहद फंकी था जिसमें एलईडी डिस्प्ले लगा हुआ था। वहीं इस कूल बैग की कीमत सुन फैंस हैरान रह जाएंगे। अक्षय के इस बैग की कीमत 35, 000 रुपये बताई जा रही है।
अक्षय के वक्रफ्रंट की बात करें तो 'ओह माय गॉड 2' के अलावा अक्षय अपनी कल्ट फेंचाइजी 'हेरा फेरी 3' (Hera Pheri 3) के साथ बहुत जल्द वापसी करने वाले हैं। वहीं साल में 5 से 6 फिल्में करने वाले अक्षय भला इस साल खाली कैसे बैठ सकते हैं। जी हां, अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए अक्षय कॉमेडी का डोज 'वेलकम' (Welcome 3) का भी तीसरा पार्ट लाने की तैयारी में हैं।