महाकुंभ पहुंचे Akshay kumar, त्रिवेनी संगम में लगाई आस्था की डुबकी

Monday, Feb 24, 2025-01:29 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार महाकुंभ में शामिल होने के लिए पहुंचे और संगम में डुबकी लगाई। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह गंगा, यमुना और सरस्वती के संगम में आस्था की डुबकी लगाते नजर आ रहे हैं। डुबकी लगाने के बाद अक्षय ने महाकुंभ के शानदार इंतजामों की तारीफ की और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इसके लिए धन्यवाद दिया।

अक्षय कुमार ने किए महाकुंभ के इंतजामों की सराहना

संगम में स्नान करने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की और महाकुंभ के भव्य इंतजामों पर खुशी जताई। उन्होंने कहा, 'बहुत ही मजा आया, बहुत बढ़िया इंतजाम किए गए हैं। योगी साहब का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने अच्छे इंतजाम किए हैं।'

अक्षय कुमार ने यह भी बताया कि 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था, तब लोग गठरी बांधकर आते थे, लेकिन इस बार महाकुंभ में बड़े-बड़े लोग पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इस बार अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं। यह देखना बहुत अच्छा लग रहा है कि किस तरह महाकुंभ के स्तर को और ऊंचा किया गया है।'

सुरक्षा और प्रशासन की भी की सराहना

अक्षय कुमार ने महाकुंभ में मौजूद पुलिस, सुरक्षाकर्मी और वर्कर्स की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि इन सभी ने बहुत मेहनत की है और श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा है। उन्होंने हाथ जोड़कर सभी का धन्यवाद भी किया।

View this post on Instagram

A post shared by HT City (@htcity)

अक्षय कुमार को देख फैंस की उमड़ी भीड़

अक्षय कुमार इस मौके पर सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए नजर आए। जब वह संगम में डुबकी लगाने पहुंचे तो उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी।

इन सितारों ने भी लगाया था संगम में स्नान

अक्षय कुमार से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े बॉलीवुड सितारे भी महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं।

अक्षय कुमार के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म 'स्काई फोर्स' में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में थे। अक्षय कुमार के आने वाले प्रोजेक्ट्स में कई बड़ी फिल्में शामिल हैं, जैसे, 'केसरी चैप्टर 2', 'जॉली एलएलबी 3', 'हाउसफुल 5', 'भूत बंगला', 'वेलकम टू द जंगल'।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News