Mahakumbh 2025: महाकुंभ पहुंचकर कैटरीना कैफ ने त्रिवेनी संगम में किया पवित्र स्नान

Monday, Feb 24, 2025-06:11 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने सोमवार को महाकुंभ मेले में पहुंचकर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। कैटरीना के साथ उनकी सास वीना कौशल भी थी। इस दौरान उन्होंने परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया।

View this post on Instagram

A post shared by ETimes (@etimes)

कैटरीना ने जताई खुशी

कैटरीना कैफ ने इस पावन अवसर का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी और कृतज्ञता व्यक्त की। ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा— 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि इस बार यहां आ सकी। मैं बेहद खुश और आभारी हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की और उनका आशीर्वाद लिया। अभी मेरा अनुभव शुरू ही हुआ है। यहां की ऊर्जा, सुंदरता और महत्व को महसूस कर रही हूं। मैं पूरा दिन यहां बिताने के लिए उत्साहित हूं।'

विक्की कौशल और अक्षय कुमार भी पहुंचे थे महाकुंभ

कैटरीना कैफ से पहले 13 फरवरी को उनके पति और अभिनेता विक्की कौशल भी महाकुंभ पहुंचे थे। वे अपनी फिल्म 'छावा' की रिलीज़ से पहले इस धार्मिक आयोजन का हिस्सा बने थे।

सोमवार को ही बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी त्रिवेणी संगम में स्नान किया। इस दौरान उन्होंने महाकुंभ के भव्य आयोजन की सराहना करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद किया।

अक्षय कुमार ने कहा, 'मैं योगी जी का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने यहां इतनी अच्छी व्यवस्थाएं करवाई हैं। सभी सुविधाएं बेहतरीन हैं और पूरे आयोजन को अच्छे से मैनेज किया गया है।' उन्होंने प्रशासन और सुरक्षा बलों की भी सराहना की और कहा— 'मैं सभी अधिकारियों और सुरक्षा कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो यहां हर व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा का पूरा ध्यान रखा है।'

26 फरवरी को होगा अंतिम शाही स्नान

महाकुंभ मेला अपने समापन की ओर बढ़ रहा है। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर अंतिम शाही स्नान आयोजित किया जाएगा। उत्तर प्रदेश सरकार के सूचना विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, रविवार तक लगभग 630 मिलियन (63 करोड़) लोग महाकुंभ के इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल हो चुके हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News