त्रिवेणी संगम में पवन कल्याण ने भरी पत्नी एना की मांग, गले में जनेऊ और भगवा धोती पहन फिर लगाई आस्था की डुबकी

Wednesday, Feb 19, 2025-10:15 AM (IST)



मुंबई:तेलुगू सुपरस्टार और आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण प्रयागराज में लगे महाकुंभ में पत्नी एना लेझनेवा के साथ पहुंते। यहां उन्होंने  त्रिवेणी संगम में स्नान किया और उसकी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर कीं। इंस्टाग्राम पर बीवी और बड़े बेटे अकीरा नंदन के साथ की फोटोज पोस्ट की हैं। जहां उन्होंने भी औरों की तरह पुण्य कमाया। 

PunjabKesari

संगम में डुबती लगाते वक्त उन्होंने भगवा कलर की धोती पहनी थी। लेकिन उसके पहले जब वह घाट पर पहुंचे तो उन्होंने कुर्ता-धोती और उसके ऊपर मैचिंग शॉल ओढ़ रखी थी। वहीं जब डुबकी के लिए नदी में उतरे तो वह जनेऊ और धोती में दिखाई दिए।

PunjabKesari

पहले उन्होंने गंगा मां को प्रणाम किया और फिर डुबकी लगाई।

PunjabKesari

इतना ही नहीं उन्होंने पत्नी की मांग भरी।पवन कल्याण की पत्नी ने भी हरे रंग का सूट पहन रखा था। वह एकदम पारंपरिक परिधान में थी।

PunjabKesari

पवन कल्याण की पत्नी ने भी पति संग गंगा मैया की आरती की।

PunjabKesari
बता दें कि एना लेझनेवा से 2013 में एक्टर ने तीसरी शादी की थी, जो कि रूस की मॉडल थीं। बीच में इनके अलग होने की खबरें सामने आई थीं लेकिन इन तस्वीरों से सभी अफवाहों पर फुल स्टॉप लग गया। इनसे पहले, पवन ने नंदिनी (1997 से 2008) और रेनू देसाई (2009 से 2012) से शादी की थी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News