रिलीज होते ही अक्षय कुमार की ''हाउसफुल 4'' हुई ऑनलाइन LEAK
Saturday, Oct 26, 2019-08:35 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 4' रिलीज हो गई है। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, बॉबी देओल, कृति सैनन, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े हैं। वहीं फिल्म की टीम के लिए एक बुरी खबर आ रही है। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो पाइरेसी के लिए कुख्यात वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म को ऑनलाइन लीक कर दिया है।
अक्षय कुमार की कॉमेडी से भरपूर फिल्म रिलीज के दिन ही तमिल रॉकर्स ने लीक कर दी है। अक्षय के फैन्स को फिल्म का बेसब्री से इंतजार था।
बता दें 'हाउसफुल 4' 25 अक्टूबर को रिलीज हुई है और रिलीजिंग डे पर ही यह फिल्म लीक हो गई है। फिल्म का लीक होने का असर इसके बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है।