''हाउसफुल 5'' निर्माताओं ने YouTube से टीजर हटाने पर जताया ऐतराज, ठोका 25 करोड़ रुपए की मानहानि का मुकदम

Thursday, May 15, 2025-09:12 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की मोस्ट चर्चित फिल्म हाउसफुल 5 एक बड़े विवाद में फंस गई है। हाल ही में इस फिल्म का टीजर यूट्यूब से अचानक हटा दिया गया, जिससे फिल्म के निर्माताओं– नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट ने कड़ा ऐतराज जताया है। अब इस पूरे मामले निर्माता ने यूट्यूब के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया है और यूट्यूब व म्यूजिक कंपनी मोफ्यूजन स्टूडियो के खिलाफ 25-25 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोंका है।

कॉपीराइट विवाद से शुरू हुआ मामला
यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब मोफ्यूजन स्टूडियो ने हाउसफुल 5 के टीजर में उपयोग किए गए गाने पर कॉपीराइट का दावा किया। इसके चलते यूट्यूब ने टीजर को प्लेटफॉर्म से हटा दिया। 


हनी सिंह ने दिया स्पष्टिकरण

रिपोर्ट्स के अनुसार, हनी सिंह ने लिखित रूप में नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट को यह स्पष्ट किया है कि जिस गाने "लाल परी" को लेकर विवाद हुआ है, उसके सभी अधिकार उनके पास हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने इस गाने के अधिकार फिल्म निर्माताओं को वैध रूप से बेच दिए हैं।

यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो को भेजा गया कानूनी नोटिस
हनी सिंह के स्पष्टीकरण के बाद, फिल्म की प्रोडक्शन कंपनी ने 12 मई को यूट्यूब और मोफ्यूजन स्टूडियो को कानूनी नोटिस जारी किया। नोटिस में टीजर को यूट्यूब पर फिर से बहाल करने की मांग की गई है या फिर 25 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति की मांग की गई है। निर्माताओं का कहना है कि टीजर हटाए जाने से उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और इससे फिल्म के प्रचार-प्रसार पर नकारात्मक असर पड़ा है।

निर्माताओं की यूट्यूब पर नाराज़गी
प्रोडक्शन कंपनी का कहना है कि यूट्यूब पर उनके चैनल के 16 लाख से अधिक सब्सक्राइबर्स हैं और पहले कभी इस तरह की कोई समस्या नहीं हुई। बावजूद इसके, बिना जांच किए सीधे टीजर को हटाना अनुचित और हानिकारक था।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News