''इंडस्ट्री में 34 साल, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है...58वें बर्थडे पर इमोशनल हुए अक्षय कुमार

Tuesday, Sep 09, 2025-10:30 AM (IST)

मुंबई: अक्षय कुमार आज (9 सितंबर) अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खान दिन पर सुपरस्टार को  फैंस से ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं मिल रही हैं। अक्षय 34 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं इसलिए अपने जन्मदिन के मौके पर अक्षय कुमार ने इंस्टाग्राम पर एक खास पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उन्होंने अपनी लाइफ जीवन का सारांश देते हुए अपने वेलविशर्स के लिए प्यार और आभार जताया। 

PunjabKesari

 

अक्षय कुमार ने इंस्टा पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें वह अपने द्वारा निभाए गए किरदारों के साथ दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही खिलाड़ी कुमार ने एक लंबा नोट भी शेयर किया। अक्षय ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- "सभी को गुड मॉर्निंग! 58 साल की मेहनत, 34 साल इस इंडस्ट्री में, 150 से ज्यादा फिल्में और गिनती जारी है।उन सभी के लिए जिन्होंने मुझ पर कभी विश्वास किया जिन्होंने टिकट ख़रीदे, जिन्होंने मुझे साइन किया, मुझे प्रोड्यूस किया, मुझे निर्देशित किया और मेरा मार्गदर्शन किया, ये जर्नी जितनी मेरी है उतनी आपकी भी है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Jolly Mishra - Asli Jolly from Kanpur (@akshaykumar)

 

उन्होंने आगे लिखा-'मैं यहां बस आपके हर नेक काम, बिना शर्त समर्थन और प्रोत्साहन भरे शब्दों के लिए आपको हमेशा के लिए 'शुक्रिया' कहने आया हूं। मैं आपके बिना कुछ भी नहीं हूं, मेरा जन्मदिन उन सभी के लिए एक समर्पण है जो अब भी मुझ पर विश्वास करते हैं। प्यार और प्रार्थनाएं, आपका अक्षय जय महाकाल।' अक्षय ने राहुल नंदा को ख़ास तौर पर तस्वीर बनाने के लिए थैंक्यू भी किया। उन्होंने आगे लिखा-'मेरे जीवन के काम को दुनिया के मेरे पसंदीदा लोगों मेरे फैंस के लिए कैद करने के लिए बेहद टैलेंटेड राहुल नंदा का बहुत-बहुत शुक्रिया।'

 

PunjabKesari

अक्षय कुमार की बात करें तो वह जल्द ही जॉली एलएलबी 3 में नजर आएंगे। फिल्म में अरशद वारसी, सौरभ शुक्ला और अन्य भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। जॉली एलएलबी 3 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। इसके अलावा एक्टर के पास कई और प्रोजेक्ट भी हैं जिनमें 'भूत बंगला' और 'हेरा-फेरी 3', 'वेलकम टू द जंगल' शामिल हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News