बिकिनी पहन पूल में डूबी,मां संग पोज और भाई के लिए बनी फोटोग्राफर... स्विजरलैंड में कुछ यूं मस्ती कर रही हैं सारा अली खान
Monday, Apr 14, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इंडस्ट्री की उन हसीनाओं में से हैं जो अपनी प्रोफैशनल और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बना कर चलती हैं। एक्ट्रेस काम से समय निकलाकर कभी फैमिली तो कभी दोस्तों संग घूमने निकल जाती हैं। सारा इस समय समय मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ वेकेशन पर हैं। एक्ट्रेस स्विट्जरलैंड में उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं। इस दौरान की तस्वीरें सारा और इब्राहिम ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
एक्ट्रेस ने अपनी मां अमृता सिंह के साथ एक फोटो शेयर की है। तस्वीर में एक्ट्रेस ग्रे कलर की जैकेट में बर्फ की वादियों में पोज देती नजर आ रही हैं।
स्विट्जरलैंड की ठंड में सारा पूल में रिलैक्स करती दिख रही हैं। इस दौरान उन्होंने येलो कलर की बिकिनी पहनी हुई है।
सारा येलो कलर का ट्रैक सूट पहने मस्ती मूड में दिखाई दे रही है। इस दौरान उनके भाई इब्राहिम अली खान उनके साथ दिख रहे हैं।
इस फोटो में सारा अली खान फ्लोरल जैकेट पहने फूलों के साथ पोज दे रही हैं।
एक तस्वीर में सारा को इब्राहिम की तस्वीरें क्लिक करते हुए देखा जा सकता है। दोनों बर्फ से ढके पहाड़ों में नजर आ रहा है। एक्टर ने रेड जैकेट कैरी किया है। यह बिल्कुल वैसी ही जैकेट है जो सैफ अली खान ने अपनी फिल्म ‘ता रा रम पम’ में एक रेसिंग सीन के दौरान पहना था।
सारा ने वेकेशन पर स्काई डाईविंग का भी मजा लिया।
काम की बात करें तो सारा 'स्काई फोर्स' में नजर आईं थी। वहीं इब्राहिम अली खान ने फिल्म 'नादानियां' से डेब्यू किया। ये एक्टर की पहली फिल्म थी। खराब एक्टिंग के लिए उन्हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।