कान्स डेब्यू के बाद अब स्पेन पहुंचीं आलिया:मल्टी-कलर्ड लहंगा, पर्पल बैंडाना और सनग्लासेस...BFF की शादी में बोहो वाइव से कपूर बहू ने लूटी लाइमलाइट

Tuesday, May 27, 2025-11:19 AM (IST)


मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डेब्यू किया। आलिया के कान्स के हर लुक ने लोगों को इंप्रेस किया। वहीं अब इस इवेंट के बाद आलिया स्पेन पहुंच गई है।  एक्ट्रेस की सबसे अच्छी दोस्त तान्या साहा गुप्ता अपने बॉयफ्रेंड डेविड एंजेलोव से शादी कर रही हैं। पर आलिया का फ्यूजन लुक खूब तारीफें बटोर रहा है।

PunjabKesari

ये तो हम सब जानते हैं कि आलिया भट्ट अपनी गर्ल गैंग के साथ खास पलों को एंजॉय करने का मौका कभी नहीं छोड़तीं और जब बात दोस्त की शादी की हो तो वह भला कैसे पीछे रह सकती थीं। से में अच्छी दोस्त की तरह आलिया सब काम छोड़कर स्पेन पहुंच गईं।  इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खासतौर पर आलिया का फ्यूजन लुक खूब तारीफें बटोर रहा है। इस दौरान उनका लुक देखने लायक था।

PunjabKesari

शादी के एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल ह रहा है, जिसमें आलिया ने मल्टी-कलर्ड कलीदार लहंगा और मस्टर्ड येलो ब्लाउज पहना हुआ है। उन्होंने इस आउटफिट को पर्पल बैंडाना और डार्क सनग्लासेस के साथ कम्प्लीट किया और बोहो-चिक वाइब्स बिखेरी! वहीं आकांक्षा रंजन कपूर वीडियो में पर्पल लहंगे में नजर आईं। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं। 

PunjabKesari

काम की बात करें तो आलिया जासूसी फिल्म 'अल्फा' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह वर्तमान में संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं  जिसमें वह पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ फिर से स्क्रीन पर नजर आएंगी।

 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News