क्रिस्टल साड़ी पहन Cannes क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया ने लूटी महफिल, आउटफिट से लेकर मेकअप..'कपूर खानदान की बहू' की हर अदा है कमाल
Sunday, May 25, 2025-11:19 AM (IST)

मुंबई. कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 की शुरुआत फ्रांस में 13 मई से हुई थी और 24 मई को इसका समापन था। ऐसे में कान्स 2025 में 12 दिन तक लगातार देश-विदेश की कई बड़ी हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा और खूब सुर्खियां बटोरी। वहीं, कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी में कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट खूब लाइमलाइट चुराती नजर आईं। मिसेज कपूर की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। फैंस भी आलिया के इस लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे।
कान्स की क्लोजिंग सेरेमनी में आलिया का दूसरा दिन था। इसके पहले दिन आलिया रिया कपूर द्वारा स्टाइल गाउन में जलवा बिखेरती नजर आईं थीं।
वहीं, दूसरे दिन उन्होंने गूची की बनाई क्रिस्टल साड़ी पहनी और अपने लुक से सबको हैरान कर दिया। आलिया की ये साड़ी इंस्पायर्ड ड्रेस बाकी साड़ियों से हटकर थी।
आलिया भट्ट की इस साड़ी में Swarovski क्रिस्टल लगे थे। इसके साथ उन्होंने मैचिंग बारीक नेकलेस और ईयररिंग्स पहने और बालों को खुला रखा। शिमरी आइशेडो, मस्कारा, आंखों में काजल और लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को पूरा किया। वहां, ड्रेस की टेल जो जमीन से टच करती हसीना के लुक को और भी स्टाइलिश बनाती नजर आई।
जैसे ही आलिया इस ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर उतरीं, सबकी नजरें उनके लुक पर थमकर रह गई। इसके बाद आलिया फोटोशूट में भी अपनी अदाएं दिखाती नजर आईं। कैमरे के सामने एक्ट्रेस एक से बढ़कर एक गजब पोज देती दिखीं।
कान्स में शामिल न होने की थी अटकलें
बता दें, इससे पहले ऐसी चर्चा थी कि आलिया भट्ट भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत नहीं करेंगी। एक सूत्र ने बताया था कि आलिया भट्ट कान्स 2025 में डेब्यू करना चाहती थीं लेकिन वह तनाव की स्थिति में देश के साथ एकजुटता दिखाना चाहती हैं। हालांकि, अब आलिया ने इस सब खबरों पर विराम लगा दिया है।
आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट
वहीं, वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थी। फिल्म में उनके साथ एक्टर वेदांग रैना नजर आए थे। इन दिनों आलिया कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं, जो जल्द ही फ्लोर पर आने वाले हैं।