बेहद ही दरियादिल हैं आलिया भट्ट, मुंबई जैसे महंगे शहर में ड्राइवर और हाउस हेल्पर को घर खरीदने के लिए की पैसों की मदद
Friday, Jul 18, 2025-08:41 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सिर्फ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि अपने दयालु और डाउन-टू-अर्थ स्वभाव के लिए भी जानी जाती हैं। ऐसे में अब आलिया का एक पुराना लेकिन दिल छू लेने वाला किस्सा एक बार फिर चर्चा में है, जिसमें एक्ट्रेस ने अपने दो बेहद करीबी स्टाफ मेंबर्स की ज़िंदगी बदल दी थी।
जानकारी के अनुसार, साल 2019 में आलिया भट्ट ने अपने ड्राइवर सुनील और घरेलू सहायक अमोल को 50-50 लाख रुपये का आर्थिक सहयोग दिया था। ये रकम उन्होंने इन दोनों को इसीलिए दी, ताकि वे मुंबई जैसे महंगे शहर में अपना खुद का 1BHK फ्लैट खरीद सकें।
आलिया के इस कदम ने साबित कर दिया कि वो एक दर्द समझने वाली इंसान हैं, जो अपने आसपास के लोगों का उतना ही ध्यान रखती हैं, जितना अपने परिवार का।
2012 से हैं साथ
ड्राइवर सुनील और सहायक अमोल साल 2012 से आलिया के साथ काम कर रहे हैं, यानी जब आलिया ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॉलीवुड में कदम रखा था, तब से ये दोनों उनकी टीम का हिस्सा हैं। ऐसे में आलिया उन्हें सिर्फ कर्मचारी नहीं, बल्कि परिवार का हिस्सा मानती है।
आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों की बात करें तो: वह जल्द ही 'अल्फा' नाम की फिल्म में शरवरी वाघ के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 25 दिसंबर, 2025 को रिलीज़ होगी। इसके अलावा, वह संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित फिल्म 'लव एंड वॉर' में पति रणबीर कपूर और विक्की कौशल के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।