व्हाइट फ्लोरल प्रिंट साड़ी में 90 के दशक की अप्सरा सी लगीं आलिया, सादगी के साथ एक्ट्रेस की खूबसूरती जीत ले गई फैंस का दिल
Saturday, Dec 14, 2024-04:35 PM (IST)
बॉलीवुड तड़का टीम. बी-टाउन के प्रसिद्ध कपूर परिवार ने राज कपूर की 100वीं जयंती को खास बनाने के लिए एक शानदार फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है, जो तीन दिन तक चलेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत कल रात से हो गई है, जहां से कपूर फैमिली की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं राज कपूर के इस इवेंट में आलिया भट्ट अपने लुक से खूब लाइमलाइट चुराती दिखीं। वह व्हाइट कलर की साड़ी में कहर ढाती दिखीं, जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर की हैं। फैंस आलिया की इन तस्वीरों को जमकर लाइक कर रहे हैं।
वायरल हो रही तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आलिया ने राज कपूर की जयंती के इस खास मौके पर व्हाइट कलर की फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी, जो इवेंट की थीम के बिल्कुल मैच कर रही थी।
इस साड़ी पर लाल और नीले रंग के फूलों का प्रिंट था, जो उन्हें 90 के दशक की किसी अप्सरा जैसा लुक दे रहा था।
इस लुक को आलिया ने एक खूबसूरत पर्ल नेकपीस से पूरा किया और हल्के मेकअप के साथ खुले बालों में वह बेहद गॉर्जियस दिखीं। पूरे लुक में मिसेज कपूर अपनी सादगी और खूबसूरती से सबका दिल चुराती दिख रही हैं।
इनतस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर आलिया ने कैप्शन में लिखा "मुड़ मुड़के ना देख", जो कि राज कपूर की फिल्म श्री 420 का प्रसिद्ध गाना है।
काम की बात करें तो आलिया भट्ट को आखिरी बार 'जिगरा' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही। अब वह जल्द ही पति व एक्टर रणबीर के साथ फिल्म लव एंड वॉर में नजर आएंगी।