चंदनिया छुप जाना रे...नन्ही सी जान को सीने से लगा श्रद्धा आर्या ने सुनाई लोरी, ममता में चूर एक्ट्रेस ने जमाने को दिखाई बेटे की पहली झलक
Tuesday, Dec 10, 2024-11:38 AM (IST)
टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में मां बनीं। 29 नवंबर को श्रद्धा के घर एक नहीं बल्कि 2 नन्हें मुन्नों की किलाकारियां गूंजी। श्रद्धा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। हसीना ने पति राहुल नागल से एक बेटी और बेटे का स्वागत किया।
वहीं अब जुड़वा बच्चों को जन्म देने वाली श्रद्धा ने लगभग 11 दिन बाद अपने एक न्यूबाॅर्न बेबी की तस्वीर शेयर की है। खास बात तो यह है कि अब श्रद्धा आर्या ने अपने बेटे के साथ अपनी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बच्चे को सीने से लगाई नजर आईं। श्रद्धा आर्या की ये तस्वीर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
श्रद्धा आर्याने अपने एक बेबी के साथ फोटो शेयर की जिसे उन्होंने ब्लू आउटफिट पहनाया हुआ था। फोटो में श्रद्धा आर्या काफी प्यारी लगीं। मानों वो अपने बच्चे के साथ ममता में चूर हो गई हों। बेबी को गोद में लिए श्रद्धा के चेहरे पर अलग सा सुकून देखने को मिल रहा है। तस्वीर में श्रद्धा आंखें बंद किए मुस्कारा रही हैं। वहीं बेबी मां के कंधे से लग सो रहा है हालांकि उन्होंने बच्चे का चेहरा नहीं दिखाया।। बेबी का आउटफिट देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये श्रद्धा आर्या का बेटा है।
बता दें कि एक्ट्रेस की पहले भी दोनों बच्चों के साथ फोटो वायरल हुई थी, जिसमें उनकी गोद में एक तरफ बेटी और दूसरी तरफ बेटा नजर आया।
बता दें कि श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में नवंबर में राहुल नागल संग शादी रचाई थी। दोनों अक्सर एक-दूजे के साथ अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर करते नजर आते हैं।