स्मोकी आई मेकअप, सैटिन ड्रेस और ब्लैक फर कोट में आलिया का सुपर ग्लैम लुक, इंटरनेट पर छाईं ''कपूर खानदान की बहू'' की तस्वीरें
Wednesday, Sep 24, 2025-03:15 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस और ग्लोबल फैशन ब्रांड गुच्ची की एम्बेसडर आलिया भट्ट ने एक बार फिर साबित कर दिया कि स्टाइल और स्टार पॉवर का असली मतलब क्या होता है। मिलान फैशन वीक 2025 में आलिया ने अपने फैशन का जलवा दिखाया और ग्लैमरस व बोल्ड अंदाज़ से सबका दिल चुरा लिया। अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
मिलान फैशन वीक 2025 के रेड कार्पेट पर कपूर खानदार की बहू आलिया ने न्यूड सैटिन आउटफिट के साथ ओवरसाइज ब्लैक फर कोट, स्टाइलिश हील्स और नेट स्टॉकिंग्स पहनकर एंट्री ली। उनका यह लुक बेहद आकर्षक और अलग था।
लॉन्ग स्ट्रेट हेयरस्टाइल और स्मोकी आई मेकअप में उनकी खूबसूरती देखते ही बनी। वहीं, बोल्ड स्टेटमेंट पर्स ने उनके फैशन को और भी खास बना दिया।
हाल ही में आलिया ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें वह अलग-अलग अंदाज में पोज देती हुई फैंस का दिल जीत रही हैं।
फैंस और फैशन क्रिटिक्स सोशल मीडिया पर उनके इस अवतार की तारीफें करते नहीं थक रहे।
‘अल्फा’ का हुआ ऐलान
इवेंट के दौरान आलिया ने न सिर्फ अपने फैशन से सुर्खियाँ बटोरीं बल्कि अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट की रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी आगामी फिल्म ‘अल्फा’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।