''किंग'' के सेट से लीक हुआ शाह रुख खान का फर्स्ट लुक, इंटरनेट पर हो रही जबरदस्त चर्चा
Sunday, Sep 21, 2025-04:16 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इसके जरिए उनकी बेटी सुहाना खान बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। ऐसे में किंग खान के फैंस इस फिल्म की हर छोटी-बड़ी अपडेट पर नज़र गड़ाए हुए हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से कुछ बीटीएस (बिहाइंड द सीन्स) तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्होंने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।
इन तस्वीरों में शाहरुख और सुहाना दिखाई दे रहे हैं। शाहरुख खान सफेद टी-शर्ट, ओवरशर्ट और कैप में नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी सफेद दाढ़ी और गर्दन पर बना टैटू उन्हें बेहद इंटेंस लुक दे रहा है, जो कहीं न कहीं उनकी फिल्म जवान की याद दिलाता है।
सुहाना का दमदार अवतार
सुहाना खान इन तस्वीरों में भूरे रंग का टैंक टॉप और बेज कार्गो पैंट पहने दिखाई दीं। यह उनके करियर की पहली फिल्म है और फैंस के बीच उनका यह रूप काफी चर्चा में है।
Megastar SRK and Suhana Khan from the sets of #King pic.twitter.com/HFNCBoQ9wC
— SRK Fans United (@SRKUnited_) September 20, 2025
दीपिका पादुकोण का खास पोस्ट
फिल्म किंग को लेकर एक और बड़ी चर्चा उस समय शुरू हुई जब दीपिका पादुकोण ने शूटिंग के पहले दिन की एक तस्वीर शेयर की। खबरों के मुताबिक, दीपिका को कल्कि 2898 AD के सीक्वल से बाहर कर दिया गया था और इसके तुरंत बाद उन्होंने शाहरुख के साथ सेट से फोटो पोस्ट की। इस तस्वीर में दीपिका शाहरुख का हाथ थामे नजर आ रही थीं।
पोस्ट के कैप्शन में दीपिका ने लिखा कि लगभग 18 साल पहले जब वह ओम शांति ओम कर रही थीं, तब शाहरुख ने उन्हें पहला सबक दिया था कि फिल्म की सफलता से ज्यादा मायने रखता है उसे बनाने का सफर और उन लोगों का साथ, जिनके साथ आप काम करते हैं। दीपिका ने कहा कि तब से उन्होंने इस बात को हमेशा याद रखा और शायद यही वजह है कि वह शाहरुख के साथ अपनी छठी फिल्म कर रही हैं।
फिल्म की स्टार कास्ट
किंग की स्टार कास्ट की बात करें तो इस में शाहरुख और सुहाना के अलावा इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, रानी मुखर्जी, जयदीप अहलावत, अरशद वारसी, अभय वर्मा और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।