फिल्मों में आने से पहले इतनी मोटी थी आलिया भट्ट, ऐसे किया खुद को FIT
Wednesday, Dec 20, 2017-05:02 PM (IST)

मुंबई: फिल्मों में आने से पहले आलिया भट्ट औवरवेट थी। उनका वजन 67 किलो था। उन्होंने अपनी डेब्यू फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' के लिए करीब 16 किलो वजन घटाया था। खास बात यह थी कि आलिया ने ये वजन महज तीन हफ्तों में कम किया था। बता दें कि उनकी अपकमिंग फिल्म है 'राजी', जिसे मेघना गुलजार डायरेक्ट कर रही हैं। ये फिल्म 2018 में रिलीज होगी।
आलिया कहती हैं, "मैं ये नहीं सोचती कि हाथ कितने मोटे हो गए हैं या मुझे ऐब्ज बनानी है। सिर्फ हेल्दी और फिट रहने पर विश्वास करती हूं।" आलिया अब रेग्यूलर जिम में एक्सरसाइज और योगा करती हैं। हाल ही में उनकी ट्रेनर यास्मीन कराचिवाला ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं।
जिम ट्रेनर यास्मीन कराचिवाला ने हाल ही में आलिया के वर्कआउट करते कुछ वीडियो शेयर किे हैं। इन वीडियो में आलिया किक बॉक्सिंग करती दिख रही है। वहीं एक अन्य वीडियो में वे एक्सरसाइज करतीं नजर आ रही है। आलिया रोज 10 मिनट ट्रेडमिल पर भी वॉक करती हैं। इसके अलावा वे पुशअप, डमबैल, योगा आदि करती हैं।