आलिया भट्ट के बयान पर मचा बवाल, ‘अल्फा’ को बताया पहली एक्शन फिल्म

Thursday, Sep 25, 2025-03:06 PM (IST)

बॉलीवुड डेस्क: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट हाल ही में एक इंटरनेशनल फैशन वीक में अपनी आने वाली फिल्म ‘अल्फा’ को लेकर दिए बयान के कारण चर्चा में आ गई हैं। जहां वे अपनी एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं, वहीं कभी-कभी उनके कुछ बोल सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का कारण बन जाते हैं। आलिया ने 2012 में ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद से वह लगातार अपनी बेहतरीन भूमिकाओं से दर्शकों को प्रभावित करती रही हैं। ‘राजी’, ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, और ‘हाईवे’ जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहा गया है। वे एक नेशनल अवॉर्ड विजेता भी हैं। लेकिन उनकी हालिया बातचीत में उन्होंने अपनी फिल्म ‘अल्फा’ के बारे में कुछ ऐसा कहा, जिससे ट्रोलर्स ने उन्हें घेर लिया।

‘अल्फा’ कब होगी रिलीज
मिलान फैशन वीक में हुई एक इवेंट के दौरान आलिया ने बताया कि उनकी नई फिल्म ‘अल्फा’ इस साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म एक स्पाई-थ्रिलर होगी, जिसमें आलिया पहली बार एक्शन मूवी में नजर आएंगी। उन्होंने कहा,“यह मेरी पहली एक्शन फिल्म है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।”

ट्रोलर्स ने उठाए सवाल
हालांकि आलिया ने इसे अपनी पहली एक्शन फिल्म बताया, लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने उनकी इस बात को गलत करार दिया। कारण यह है कि आलिया ने पहले भी ‘जिगरा’ और हॉलीवुड की फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में एक्शन सीक्वेंस किए हैं। खास बात यह रही कि ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ में उन्होंने उस वक्त भी एक्शन किया था, जब वह प्रेग्नेंट थीं। इस वजह से कई यूजर्स ने कहा कि शायद आलिया अपनी पिछली फिल्मों को ‘एक्शन’ के रूप में नहीं गिनतीं या फिर वे उनकी फिल्मों की असफलता को छुपा रही हैं। कुछ ने ये भी टिप्पणी की कि ‘जिगरा’ और ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। वहीं, कई लोगों ने आलोचना करते हुए कहा कि वह अपनी फ्लॉप फिल्मों को लेकर बोलने से बचती हैं।

आलिया ने अभी तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
इस पूरे विवाद के बाद भी आलिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इस ट्रोलिंग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। उनके फैंस उनकी इस चुप्पी का समर्थन कर रहे हैं और उनका बेसब्री से फिल्म ‘अल्फा’ का इंतजार कर रहे हैं।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News