मम्मी आलिया के सेट पर राहा की है खुद की वैनिटी वैन,नाना महेश भट्ट बोले-'' वो नर्सरी स्कूल जैसी और मंदिर जैसी पवित्र थी''

Thursday, Sep 25, 2025-12:53 PM (IST)

मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री में वैनिटी वैन का चलन अब आम है। वैनिटी वैन वो है जो फिल्म इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाली एक चलती-फिरती लक्जरी बस होती है और स्टार्स को शूटिंग के दौरान आरामदायक और निजी जगह प्रदान करती है। इसमें घर जैसी सुविधाएं, जैसे कि ड्रेसिंग एरिया, टॉयलेट, एयर कंडीशनिंग और रहने की जगह होती है।बी-टाउन में कई ऐसे स्टार्स हैं जिनके पास खुद की लग्जरी वैनिटी वैन है जिसकी कीमत करोड़ों में है।

PunjabKesari

 

इस लिस्ट में शाहरुख, सलमान, और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों का नाम शामिल हैं।अभी तक तो सभी ने एक्टर्स और एक्ट्रेसेस की वैनिटी वैन के बारे में सुना था पर अब उनके नन्हे-मुन्ने बच्चों की भी वैनिटी वैन का ट्रेंड शुरू हो गया है। जी हां, एक्ट्रेस आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट ने इसका खुलासा किया।  महेश भट्ट ने बताया कि उनकी नातिन राहा यानी आलिया की बेटी की खुद की वैनिटी वैन है। राहा जब आलिया के साथ सेट पर जाती हैं तो अपने कमरे में वक्त बिताती है।

PunjabKesari

महेश भट्ट को इस बारे में हाल ही तब पता चला, जब उन्होंने अमिताभ बच्चन और आलिया भट्ट के साथ एक विज्ञापन शूट किया। सेट पर राहा भी होती थी पर वह अपनी वैनिटी वैन में वक्त बिताती थी। महेश भट्ट ने 'ह्यूमंस ऑफ बॉम्बे' को दिए इंटरव्यू में नातिन की वैनिटी वैन और लग्जरी के बारे में बात की।

 

PunjabKesari

वह बोले- 'आलिया ने शादी करने का फैसला किया, और उनका एक बच्चा भी है और वो काम करती हैं। हाल ही में अपनी बेटी राहा को साथ लेकर गुच्ची इवेंट के लिए मिलान गई थीं। मैंने हाल ही में उनके और मिस्टर बच्चन के साथ एक विज्ञापन किया था। मैंने देखा कि वहां राहा के लिए एक वैनिटी थी।'

PunjabKesari

राहा की वैनिटी वैन की मंदिर से की तुलना

महेश भट्ट ने आगे कहा- 'आलिया मुझसे बोलीं कि पापा आप राहा के कमरे में क्यों नहीं बैठते? मैं उसे गंदा नहीं करना चाहता था। वो वैनिटी किसी नर्सरी स्कूल जैसा लग रही थी। एकदम मंदिर जैसी पवित्र थी। मैंने कहा कि नहीं नहीं, नहीं, वहां बूढ़े आदमी की कोई जगह नहीं है लेकिन ये तो नए जमाने की हीरोइनें हैं। वो काम पर जाती हैं बच्चों की परवरिश करती हैं, गुच्ची इवेंट्स में अपने बच्चे को साथ लेकर जाती हैं।'

PunjabKesari
काम की बात करें तो आलिया जल्द ही अल्फा नामक एक हाई-ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर में नजर आने वाली हैं जिसका निर्देशन शिव रावल कर रहे हैं। यह फिल्म वाईआरएफ के लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।फिल्म में आलिया एक ऑल-फीमेल कॉम्बैट यूनिट की टॉप-रैंकिंग ऑफिसर की भूमिका निभाती दिखाई देंगी। इसके अलावा वह रणबीर कपूर, विक्की कौशल के साथ लव एंड वार में नजर आएंगी। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News