मेरे इस दुनिया में होने के कारण..मां सोनी राजदान के बर्थडे पर आलिया का पोस्ट, बोलीं-''अब गहराई से फील हुआ आप कितनी खूबसूरत आत्मा''

Tuesday, Oct 25, 2022-03:32 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सोनी राजदान 25 अक्टूबर को 66वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास दिन पर सोनी राजदान को उनके करीबी, दोस्तों ने शुभकामनाएं भेंजी। वहीं अब सोनी राजदान की बेटी यानि एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने मां को बर्थडे की बधाई दी। आलिया ने मां की 2 तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में  सोनी राजदान ब्लू कलर की ड्रेस पहने सोफे पर बैठकर खिलखिलाकर हंसती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

वहीं दूसरी तस्वीर में सोनी राजदान अपनी प्रेग्नेंट बेटी आलिया के साथ पोज दे रही हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में आलिया अपनी मां के साथ हंसती हुई दिख रही हैं। तस्वीर के साथ आलिया ने लिखा-'हैप्पी बर्थडे द मोस्ट इनक्रिडिबल ह्यूमन...मेरे इस दुनिया में होने और जो भी छोटे बड़े काम आज मैं कर रही हूं इसके पीछे का कारण..।'

PunjabKesari

आलिया भट्ट ने आगे लिखा- 'मुझे लगता है कि इस साल किसी भी अन्य साल की तुलना में मैंने ये बहुत गहराई से समझा है कि आप कितनी खूबसूरत आत्मा हैं और आपने एक परिवार के रूप में हमारे लिए कितना कुछ किया है -आप ही मेरी जिंदगी की एंकर है और कोई भी प्यार कभी भी ज्यादा नहीं होता।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Alia Bhatt 🤍☀️ (@aliaabhatt)

सोनी राजदान ने मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट की वाइफ हैं। उन्होंने सीरियल 'बुनियाद' सुलोचना जैसे सीरियल्स में भी काम किया। इसके अलावा वह कई बाॅलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। 


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News