गणेश चतुर्थी के लिए रणबीर की बीवी ने खरीदे 2.2 लाख के कपड़े, 275 घंटे में बनी है आलिया की ये साड़ी
Tuesday, Sep 02, 2025-01:40 PM (IST)

मुंबई: गणेश चतुर्थी के मौके पर हर कोई अपना एथनिक लुक दिखा रहा है। ऐसे में बाॅलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस और कपूर खानदान की बहू आलिया भट्ट कैसे पीछे रह सकती हैं। हाल ही में आलिया ने गणेश चतुर्थी सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की जिन्होंने हर किसी के अंदाज पर पानी फिर गया।
एक्ट्रेस ने इस खास दिन के लिए 3 एथनिक लुक्स अपनाए जो हर किसी के अंदाज को फेल कर दिया। वह 2.2 लाख से भी ज्यादा महंगे 3 जोड़े कपड़े पहनी दिख रही हैं। किसी फोटो में आलिया कुर्ता सेट तो किसी फोटो में गुलाबी रंग की साड़ी पहनकर नूर दिखा रही हैं।
आलिया ने सास संग फोटो शेयर कर की। फोटो में आलिया की तरह उनकी प्यारी सास आइवरी कलर का कुर्ता सेट और मैचिंग दुपट्टा ओढ़कर देसी लुक दिखा रही हैं। सूट के साथ नीतू ने गले में स्टाइलिश नेकपीस पहने हालांकि आलिया के आगे नीतू का स्टाइल कमजोर पड़ गया। आलिया ने ए लाइन कुर्ता पहना है। जिसपर ग्रीन और येलो स्ट्राइप पैटर्न बने नजर आ रहे हैं। आलिया के कुर्ती की बाजू न होने की वजह से लुक स्टाइलिश भी बना। एक्ट्रेस ने ग्रीन कलर का कस्टम दुपट्टा ओढ़कर लुक को कंप्लीट बना लिया। कहना गलत नहीं होगा कि 17,800 का कुर्ता सेट आलिया की खूबसूरती में चार- चांद लगा रहा है।
आलिया का गुलाबी साड़ी वाला लुक
इस तस्वीर में आलिया पिंक साड़ी में दिख रही हैं। उन्होंने हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड की 'पटाखा' साड़ी पहनी है। साड़ी पर हुई कढ़ाई को करने के लिए कारीगरों ने 275 घंटे का समय दिया है। इस साड़ी के साथ आलिया ने स्ट्रैप स्लीव्स वाला ब्लाउज पहना। बैक डिजाइन को सुंदर बनाने के लिए पीछे डोरी भी जोड़ी गई।
इस पिंक साड़ी की कीमत बॉलीवुड वूमेन क्लोजेट इंस्टाग्राम पेज के मुताबिक, 175,000 रुपए है। साड़ी के साथ कानों में सोने के झुमके पहनी दिख रही हैं जिसपर इंट्रीकेट डिजाइन बने हैं। गले में आलिया को कुछ भी पहनने की जरूरत नहीं पड़ी। उन्होंने माथे पर काली बिंदी लगाकर नूर दिखाया।
क्रीम कुर्ता सेट पहन छाईं कपूर बहू
आलिया के तीसरे लुक की बात करें तो वह हाउस ऑफ मसाबा ब्रांड का कुर्ता सेट पहनी दिखीं जिसकी कीमत 28,000 रुपए है। आलिया के राउंड नेकालइन और कट स्लीव्स कुर्ते का क्रीम कलर है जिससे उनका लुक क्लासी बना।कुर्ते को अट्रैक्टिव बनाने के लिए इस पर ग्रीन पैटर्न बनाए गए हैं। गले में हसीना ने दुपट्टा भी कैरी किया।कानों में बड़े- बड़े झुमके पहनकर छा गईं।